
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली/कोलकाता:
पश्चिम बंगाल में कांग्रेस नेताओं से लिए जा रहे एक हलफ़नामे की खूब चर्चा है। इसमें विधायकों को पार्टी के प्रति वफ़ादारी की शपथ दिलाई जा रही है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी 100 रुपये के स्टांप पेपर पर विधायकों से ये वादा करा रहे हैं कि वो पार्टी के ख़िलाफ़ किसी गतिविधि में शामिल नहीं होंगे। अधीर रंजन चौधरी का कहना है कि ये शपथ पत्र बस पार्टी से वफ़ादारी दिखाने का एक ज़रिया भर है। इससे ज़्यादा कुछ नहीं।
विधायकों के इस शपथ पत्र में लिखा हुआ है कि हम सोनिया गांधी और राहुल गांधी के प्रति वफ़ादारी की क़सम खाते हैं। विधायकों ने पार्टी के ख़िलाफ़ कोई बयान न देने की कसम भी खाई है और किसी फ़ैसले से असहमति न जताने की भी। ऐसा करने से पहले वो इस्तीफ़ा दे देंगे। कांग्रेस इसे बीजेपी की ख़रीद-फरोख़्त के ख़िलाफ़ तैयारी बता रही है तो बीजेपी ने इसे एक परिवार की गुलामी करार दिया है।
इस शपथ पत्र में लिखा है, मैं सौगंध खाता हूं...
हम कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी के प्रति वफादारी की कसम खाते हैं।
बतौर MLA मैं किसी पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल नहीं रहूंगा
पार्टी के किसी भी फैसले पर असहमति नहीं जताऊंगा
मैं पार्टी के ख़िलाफ़ कोई बयान नहीं दूंगा
ऐसा करने से पहले विधायक पद से इस्तीफ़ा दूंगा
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी 100 रुपये के स्टांप पेपर पर विधायकों से ये वादा करा रहे हैं कि वो पार्टी के ख़िलाफ़ किसी गतिविधि में शामिल नहीं होंगे। अधीर रंजन चौधरी का कहना है कि ये शपथ पत्र बस पार्टी से वफ़ादारी दिखाने का एक ज़रिया भर है। इससे ज़्यादा कुछ नहीं।
विधायकों के इस शपथ पत्र में लिखा हुआ है कि हम सोनिया गांधी और राहुल गांधी के प्रति वफ़ादारी की क़सम खाते हैं। विधायकों ने पार्टी के ख़िलाफ़ कोई बयान न देने की कसम भी खाई है और किसी फ़ैसले से असहमति न जताने की भी। ऐसा करने से पहले वो इस्तीफ़ा दे देंगे। कांग्रेस इसे बीजेपी की ख़रीद-फरोख़्त के ख़िलाफ़ तैयारी बता रही है तो बीजेपी ने इसे एक परिवार की गुलामी करार दिया है।
इस शपथ पत्र में लिखा है, मैं सौगंध खाता हूं...
हम कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी के प्रति वफादारी की कसम खाते हैं।
बतौर MLA मैं किसी पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल नहीं रहूंगा
पार्टी के किसी भी फैसले पर असहमति नहीं जताऊंगा
मैं पार्टी के ख़िलाफ़ कोई बयान नहीं दूंगा
ऐसा करने से पहले विधायक पद से इस्तीफ़ा दूंगा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं