कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने फिर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है और कहा है कि मोदी सरकार सिर्फ मित्रों के साथ है. उन्होंने कहा है कि लेकिन वो खुद देश के साथ हैं और हमेशा रहेंगे. राहुल का यह ट्वीट तब आया है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक को संबोधित करने न्यूयॉर्क रवाना हुए हैं.
राहुल गांधी ने ट्वीट किया है, "मोदी सरकार सिर्फ़ मित्रों के साथ है.. लेकिन देश अधिकार व आत्मसम्मान के लिए सत्याग्रह कर रहे किसान-मज़दूर-विद्यार्थी के साथ है.. और मैं हमेशा देश के साथ हूँ और रहूँगा.."
मोदी सरकार सिर्फ़ मित्रों के साथ है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 22, 2021
लेकिन देश अधिकार व आत्मसम्मान के लिए सत्याग्रह कर रहे किसान-मज़दूर-विद्यार्थी के साथ है।
और मैं हमेशा देश के साथ हूँ और रहूँगा।#IStandWithIndia
राहुल गांधी पहले भी प्रधानमंत्री पर मित्रों के लिए काम करने का आरोप लगा चुके हैं. उन्होंने किसानों के आंदोलन पर भी आरोप लगाया था कि पीएम अपने व्यवसायी मित्रों के लिए किसानों को बलि का बकरा बनाना चाहते हैं. राफेल लड़ाकू विमानों की डील में भी राहुल ने पीएम पर अपने व्यावसायी मित्र को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया था.
राहुल गांधी से सचिन पायलट की मुलाकात, कब सुलझेगा राजस्थान कांग्रेस का झगड़ा?
अमेरिका के तीन दिनों के दौरे के दरम्यान पीएम मोदी अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद जो बाइडेन से पहली बार 24 सितंबर को व्हाइट हाउस में मुलाकात करेंगे. दोनों नेता द्विपक्षीय बैठक में हिस्सा लेंगे. इस बैठक में अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस भी मौजूद रहेंगी. इसके अलावा दोनों नेता ऐतिहासिक क्वाड शिखर सम्मेलन में भी भाग लेंगे.
अमेरिका रवाना होने के पहले पीएम मोदी की ओर से जारी बयान में कहा गया है, 'मैं 22 से 25 सितंबर तक अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के आमंत्रण पर यूएस दौरे पर रहूंगा. अपनी इस यात्रा के दौरान मैं राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ भारत-अमेरिका वैश्चिक साझेदारी और आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करूंगा. मैं विज्ञान और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में सहयोग के अवसरों का पता लगाने के लिए अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस के मिलने के लिए भी इच्छुक हूं. '
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं