कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi ) ने यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों (Ukraine Indian Students) की वापसी के मुद्दे को लेकर सरकार पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने भूख-प्यास के बीच गुहार लगा रहे भारतीयों का वीडियो ट्वीट करते हुए सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या भूखे-प्यासे भारतीयों को स्वदेश लाना क्या सरकार की जिम्मेदारी नहीं है. उन्होंने कहा, भारतीय छात्रों पर सवाल उठाने के बजाय मोदी सरकार खुद से सवाल क्यों नहीं करती? संकट में फंसे छात्रों ने सरकार की क्रूरता व नाकामी का सच दिखा दिया है.उत्तर प्रदेश के पिंडरा में चुनावी रैली के दौरान राहुल गांधी ने सवाल किया है कि क्या ये हिन्दुस्तान के युवा नहीं, क्या ये हमारे नहीं हैं. उन्होंने एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें छात्र कह रहे हैं कि चारों ओर स्नाइपर लगे हुए हैं. चौतरफा एयरस्ट्राइक हो रही है. कहीं हमला हो जाए, हर वक्त ये खतरा बना हुआ है. हर आधे घंटे में बमबारी हो रही है. हम यहां 800-900 लोग फंसे हुए हैं. शुरुआत से ही गुहार लगा रहे हैं. हम लगातार पीएम मोदी से गुहार लगा रहे हैं कि हमें यहां से निकाला जाए. हम लोग यहां मारे जाएंगे, अगर हमला नहीं भी हुआ तो हम भूख प्यास से मर जाएंगे. हमारे पास पीने के लिए पानी नहीं है.
भारतीय छात्रों पर सवाल उठाने के बजाय, मोदी सरकार खुद से सवाल क्यों नहीं करती?
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 4, 2022
संकट में फँसे छात्रों ने सरकार की क्रूरता व नाकामी का सच दिखा दिया है। pic.twitter.com/MzxMRpm297
राहुल गांधी ने कहा, हिन्दुस्तान के हजारों युवा यूनिवर्सिटी में पढ़ते थे. वहां युद्ध शुरू हुआ, वहां बम गिरते हैं. जब वे लोग गुहार लगाते हैं तो नरेंद्र मोदी के लोग कहते हैं कि ये लोग जब भारत में फेल हो गए तो वहां गए. क्या उन्हें लाने की जिम्मेदारी सरकार की नहीं बनती है क्या?
Live: पिंडरा में उत्तर प्रदेश के बेहतर भविष्य के लिए जनसभा। https://t.co/sUNvAbFUri
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 4, 2022
रैली में राहुल गांधी ने कहा, पीएम मोदी 2014 से लगातार कहते थे कि हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार दूंगा. दूसरा वादा करते थे कि किसानों की आमदनी दोगुना कर दूंगा. तीसरा वादा था कि काले धन को मिटा दूंगा और आपके अकाउंट में 15 लाख डाल दूंगा. इस चुनाव में पीएम मोदी युवाओं को रोजगार, किसानों की आमदनी दोगुना करने और काले धन को खत्म करने की बात नहीं करते.
- ये भी पढ़ें -
* यूक्रेन के न्यूक्लियर प्लांट पर हमले के कुछ घंटे बाद ही रूस का कब्जा
* 'मोदी जी जिंदाबाद..' : जब यूक्रेन से आए विमान में छात्रों के सामने मंत्री जी लगाने लगे नारे
* Russia-Ukraine War ने ऐसे लगाई गेहूं से लेकर कोयले तक में आग, बिगड़ा ग्लोबल सप्लाई चेन का हाल
VIDEO: कीव के अस्पताल में ज़ख्मी भारतीय छात्र की आपबीती
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं