विज्ञापन
This Article is From Oct 28, 2012

एनसीपी के लिए एक 'दर्द' है कांग्रेस : आरआर पाटिल

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के गृह मंत्री आरआर पाटिल ने कांग्रेस की जमकर आलोचना की और कहा कि पार्टी राकांपा के लिए ‘एक दर्द’ बन गई है।
ठाणे: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के गृह मंत्री आरआर पाटिल ने कांग्रेस की जमकर आलोचना की और कहा कि पार्टी राकांपा के लिए ‘एक दर्द’ बन गई है।

पाटिल ने ठाणे जिले में दहानू में चार नवंबर को होने वाले स्थानीय निकाय चुनावों के सिलसिले में आयोजित एक रैली में कहा, ‘कांग्रेस पार्टी की भ्रष्ट नीतियों और उसके नेताओं के जेल जाने की वजह से कांग्रेस राकांपा के लिए एक दर्द बन गई है।’ अपने सख्त भाषण में उन्होंने कहा कि कांग्रेस राकांपा के लिए एक बोझ है। उन्होंने कहा, ‘एक समय था जब कांग्रेस के नेताओं ने ब्रितानिया सरकार से संघर्ष किया और जेल गए, लेकिन आज कांग्रेस के नेता भ्रष्ट आचरण के कारण जेल जा रहे हैं।’ दहानू नगर परिषद में चार नवंबर को मतदान होगा और अगले दिन मतगणना।

नगर परिषद की 23 सीटों के लिए एक सौ उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं और 37 हजार के आसपास मतदाता अपने पसंदीदा प्रतिनिधि को चुनने के लिए वोट डालेंगे।

कांग्रेस और राकांपा के अलावा शिव सेना और भाजपा ने भी इन चुनावों में अपने उम्मीदवार उतारे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
NCP, राकांपा, दर्द, Pain, Congress, कांग्रेस, RR Patil, आरआर पाटिल