विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2018

सर्जिकल स्ट्राइक के दो साल पूरे होने पर देश भर में पराक्रम पर्व मनाएगी मोदी सरकार

मुख्य कार्यक्रम 28 सितंबर तो दिल्ली के इंडिया गेट पर आयोजित होगा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे

सर्जिकल स्ट्राइक के दो साल पूरे होने पर देश भर में पराक्रम पर्व मनाएगी मोदी सरकार
नई दिल्ली: पाकिस्तान के आतंकवादी प्रशिक्षण केंद्रों पर सर्जिकल स्ट्राइक के दो साल पूरे होने पर देश भर में मोदी सरकार पराक्रम पर्व मनाएगी. मुख्य कार्यक्रम 28 सितंबर तो दिल्ली के इंडिया गेट पर होगा. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो दिखाने की भी योजना है.

देश के अलग-अलग हिस्सों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इनमें वरिष्ठ मंत्री हिस्सा लेंगे. विपक्षी राज्यों में पंजाब में पराक्रम पर्व मनाए जाने की पुष्टि हुई है.

पराक्रम पर्व 28 से 30 सितंबर, यानी तीन दिनों तक होगा. इंडिया गेट के मुख्य कार्यक्रम की खास बात संगीतमय प्रस्तुति होगी.  इसमें गायक कैलाश खेर और सुखविंदर की प्रस्तुति खास है.

गौरतलब है कि उच्च शैक्षणिक संस्थानों में सर्जिकल स्ट्राइक दिवस को लेकर मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सर्कुलर पर विवाद हुआ है. इसके बाद मंत्रालय ने सफाई देकर कहा कि यह सिर्फ एडवाइजरी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: