
उड़ी आतंकी हमले के बाद सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
उड़ी आतंकी हमले के बाद भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक को दिया अंजाम
उड़ी आतंकी हमले में 19 भारतीय जवान शहीद हुए थे
पद्म सम्मानों के साथ शौर्य पुरस्कारों की घोषणा की गई
उल्लेखनीय है कि पिछले साल जम्मू-कश्मीर में उड़ी आतंकी हमले के बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए भारतीय सेना के जांबाज रणबांकुरों ने नियंत्रण रेखा पार कर सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया. वह अभियान इतना गोपनीय था कि किसी को कानोंकान भनक तक नहीं लगी. उसके अगली सुबह जब डीजीएमओ ने मीडिया ब्रीफिंग की तो पूरी दुनिया को पता चला. पाकिस्तान ने हालांकि इस सर्जिकल स्ट्राइक की घटना को मानने से इनकार किया लेकिन खुद वहां के अखबारों के हवाले ने लिखा कि इस तरह की घटना हुई थी.
इसके चलते पाकिस्तान में सेना और सरकार के बीच टकराव की खबरें भी प्रमुखता से आईं. उसकी परिणति यह हुई कि जब पाकिस्तान सैन्य जनरल राहिल शरीफ रिटायर हुए और नए जनरल आए तो उसके बाद शक्तिशाली खुफिया एजेंसी के मुखिया को हटा दिया गया. उनको हटाए जाने को सर्जिकल स्ट्राइक से जोड़कर देखा गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं