विज्ञापन
This Article is From Sep 15, 2011

मुख्यमंत्री रेड्डी के विमान को नहीं मिली उतरने की अनुमति

हैदराबाद: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन किरन कुमार रेड्डी और 65 यात्रियों को लेकर राजामुंद्री में सुरक्षित उतरने से पहले खराब मौसम के चलते आधे घंटे से अधिक समय तक आसमान में चक्कर लगाता रहा। खराब मौसम के चलते हवाईअड्डे के अधिकारियों ने विमान को उतरने की अनुमति देने में देरी की। हवाईअड्डे के अधिकारियों ने बताया कि निजी हवाई कम्पनी किंगफिशर का विमान मुख्यमंत्री सहित यात्रियों को लेकर राजामुंद्री के मधुरापुडी हवाईअड्डे पर उतरने वाला था लेकिन कम दृष्यता के चलते हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) ने उसे उतरने की अनुमति नहीं दी। हैदराबाद से आने वाला यह विमान सुबह 10.30 बजे उतरने वाला था लेकिन अनुमति न मिलने की वजह से वह हवाईअड्डे के आसपास चक्कर काटता रहा। इससे हवाईअड्डे पर मुख्यमंत्री का इंतजार कर रहे सत्तारूढ़ कांग्रेस के नेताओं और अधिकारियों में बेचैनी बढ़ गई। एक ऐसा समय भी आया जब अधिकारी विमान को विजयवाड़ा के समीप गन्नावरम हवाईअड्डे की ओर रवाना करने की सोचने लगे। इसी बीच, अधिकारियों ने विमान को राजामुंद्री में उतरने की अनुमति दे दी। मधुरापुडी हवाईअड्डे पर मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा, "कुछ समय तक विमान को उतरने की अनुमति न मिलने से कुछ बेचैनी हुई।" इसके बाद मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से पश्चिमी गोदावरी जिले के लिए रवाना हुए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com