विज्ञापन
This Article is From Dec 21, 2017

लोकसभा में जयंत सिन्हा ने कहा- इस साल हवाई अड्डों के आसपास 18 UFO देखे गए

लोकसभा में नागर विमानन मंत्रालय ने कहा कि देश के हवाई अड्डों के आसपास इस साल करीब 18 यूएफओ देखे गये हैं.

लोकसभा में जयंत सिन्हा ने कहा- इस साल हवाई अड्डों के आसपास 18 UFO देखे गए
नागर विमानन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: लोकसभा में नागर विमानन मंत्रालय ने कहा कि देश के हवाई अड्डों के आसपास इस साल करीब 18 यूएफओ देखे गये हैं. हवाई अड्डों के आसपास इस साल 15 दिसम्बर तक 18 ड्रोन या अज्ञात उड़न वस्तुएं यानी यूएफओ उड़ते देखे गए, जो विमानों के लिए खतरनाक हैं. लोकसभा में चिंतामणि मालवीय, बी. विनोद कुमार, चामाकुरा मल्ला रेड्डी, मीनाक्षी लेखी, कुण्डा विश्वेश्वर रेड्डी, टी जी वेंकटेश बाबू और उदित राज के एक लिखित सवाल के जवाब में नागर विमानन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने बताया.

यह भी पढ़ें - जगन्नाथ मंदिर के ऊपर ड्रोन चलाने पर 4 रूसी नागरिक पुलिस हिरासत में

उन्होंने जवाब में ये भी कहा कि साल 2016 में ऐसे यूएफओ की संख्या नौ थी, जबकि 2015 में यह संख्या दो थी. सिन्हा ने बताया कि समर्पित नागर विमानन अपेक्षा (सीएआर) के प्रभावी होने तक गैर सरकारी एजेंसियों, संगठनों, व्यक्तियों द्वारा ड्रोनों या मानव रहित विमान प्रणालियों (यूएएस) के नागरिक प्रयोग को प्रतिबंधित किया गया है. उन्होंने बताया कि इस बारे में कोई निश्चित अंतरराष्ट्रीय मानक उपलब्ध नहीं है.

यह भी पढे़ें - भारत का चीन को जवाब, कहा- तकनीकी समस्या आने के बाद यूएवी चीन की सीमा में चला गया

एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि हाल में नागर विमानन मंत्रालय के संज्ञान में दो घटनाएं आईं, जिनमें विमान के अंदर या हवाई अड्डा परिसर में यात्रियों से दुर्व्यवहार किया गया. उन्होंने बताया कि इस वर्ष 15 अक्तूबर को आईजीआई हवाई अड्डा, नई दिल्ली पर इंडिगो के यात्री से दुर्व्यवहार मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय समिति का गठन किया गया है, वहीं एक अन्य यात्री नाबालिग अभिनेत्री के मामले में सहयात्री के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज किया गया है.

VIDEO: ड्रोन और सैटेलाइट्स से होगी अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा (इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर महिलाओं में कैसा उत्‍साह... जानें किस पार्टी के उम्‍मीदवार सबसे ज्‍यादा अमीर?
लोकसभा में जयंत सिन्हा ने कहा- इस साल हवाई अड्डों के आसपास 18 UFO देखे गए
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Next Article
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com