चीनी सेना ने एक बार फिर किया भारतीय इलाके में अतिक्रमण

चीनी सेना ने एक बार फिर किया भारतीय इलाके में अतिक्रमण

नई दिल्‍ली:

चीन की सेना ने अरुणाचल प्रदेश के यांग्शे इलाके में एक बार फिर से अतिक्रमण किया है। चीन की सेना ने ये हरकत 21 जून यानी मंगलवार को की। खबर है कि 40 के करीब चीनी सैनिक भारतीय इलाके में दो ग्रुप में आये और फिर वापस लौट गए। इस खबर को सेना ने कन्फर्म तो किया है लेकिन इसे अतिक्रमण मानने से इनकार कर दिया। सेना का तर्क है कि चूंकि भारत और चीन के बीच अब तक सीमा रेखांकित नहीं की गई है, इस वजह से सरहद को लेकर दोनों देशों का अलग-अलग नजरिया है।

गौरतलब है कि बीते नौ जून को भी 200 से ज्यादा चीनी सैनिक इसी इलाके में भारतीय सीमा में घुस आये थे और बाद में बड़ी मुश्किल से तीन घंटे बाद वापस अपने इलाके में गए। मात्र पंद्रह दिनों के भीतर अतिक्रमण की ये दूसरी घटना तब हुई है जब भारत, अमेरिका के समर्थन से एनएसजी में शामिल होने की कोशिश कर रहा है और चीन विरोध में अड़ा हुआ है। 


 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com