विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2017

भारत के उकसावे का जवाब देने के लिए चीन को रहना चाहिए तैयार : चीनी मीडिया

चीन के सरकारी मीडिया ग्‍लोबल टाइम्‍स ने भारत पर आरोप लगाते हुए यह भी कहा है कि 16 जून को भारतीय सेना ने सिक्किम सेक्‍टर में बॉर्डर पारकर चीनी क्षेत्र में प्रवेश किया.

भारत के उकसावे का जवाब देने के लिए चीन को रहना चाहिए तैयार : चीनी मीडिया
फाइल फोटो
सिक्किम क्षेत्र में भारत-चीन के उपजे विवाद के लिए भारतीय सेना पर ठीकरा फोड़ते हुए चीनी मीडिया ने चीन से इस विवाद के निपटारे के लिए तैयार रहने को कहा है. चीन के सरकारी मीडिया ग्‍लोबल टाइम्‍स ने भारत पर आरोप लगाते हुए यह भी कहा है कि 16 जून को भारतीय सेना ने सिक्किम सेक्‍टर में बॉर्डर पारकर चीनी क्षेत्र में प्रवेश किया. भारत की यह कार्रवाई सीधे तौर पर चीनी संप्रभुता पर अतिक्रमण है.

वीडियो

ग्‍लोबल मीडिया ने यह भी लिखा है कि बढ़ती तनातनी के बीच यदि यह स्थिति लंबे समय तक बनी रहती है तो चीन को भारत का जवाब देने के लिए तैयार रहना चाहिए. हालांकि चीन को आगाह करते हुए यह भी कहा गया है कि इसके लिए तार्किकता के भाव का होना भी जरूरी है. इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि चीन के भीतर आवाजें उठ रही हैं कि चीनी संप्रभुता से खिलवाड़ करने वाली भारतीय फौजों को तुरंत वहां से हटना चाहिए, जबकि भारतीय ओपिनियन चीन के लिए युद्ध के लिए तैयार सा दिखता है. हालांकि इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि दोनों पक्षों को संयम का परिचय देते हुए स्थितियां नियंत्रण से बाहर नहीं होने देनी चाहिए.  

ग्‍लोबल टाइम्‍स में यह भी कहा गया है कि दरअसल भारत ने इसलिए यह उकसावे की कार्रवाई की है क्‍योंकि हालिया वर्षों में चीन के विकास की तेज रफ्तार ने भारत को चिंतित किया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com