नई दिल्ली:
उत्तर भारत के बारे में गृह मंत्री पी चिदंबरम के एक कथित बयान को लेकर उनके इस्तीफे की मांग पर लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ। इसके चलते सदन की बैठक को पहले लगभग 45 मिनट के लिए और बाद में अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया। शून्यकाल में सपा नेता मुलायम सिंह यादव ने कुछ अखबारों में छपी खबर के आधार पर यह मामला उठाया। उन्होंने कहा कि खबरों के अनुसार चिदंबरम ने अमेरिका के राजदूत से बातचीत के दौरान कहा है कि अगर उत्तर भारत नहीं होता तो भारत आज बहुत विकास कर चुका होता। उन्होंने कहा, यह बहुत ही खेदजनक बात है कि देश का गृह मंत्री देश की एकता के खिलाफ बोले। सपा नेता ने कहा कि जो व्यक्ति गृह मंत्री होकर इस तरह की बात करे, वह भी अन्य देश के राजदूत के साथ, उसे तुरंत हटाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि चिदंबरम या तो इस्तीफा दें या फिर अपनी बात के लिए माफी मांगे। राजद नेता लालू प्रसाद और भाजपा के सदस्यों ने भी उनकी बात का समर्थन किया। चिदंबरम के इस्तीफे की मांग को लेकर सपा, राजद और भाजपा के सदस्य आसन के सामने आकर नारे लगाने लगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
चिदंबरम, बयान, हंगामा