दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल हाल में भारतीय करेंसी नोट को लेकर दिए अपने बयान की वजह से चर्चा में आ गए हैं. केजरीवाल ने केंद्र सरकार से एक अनूठी मांग की है. केजरीवाल ने केंद्र सरकार के सामने ये प्रस्ताव रखा कि भारतीय नोटों पर महात्मा गांधी के साथ ही भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की तस्वीर भी छापी जाए. उनके मुताबिक इससे देश की अर्थव्यवस्था में सुधार होगा और भगवान का आशीर्वाद भी मिलेगा. दिल्ली के सीएम अपने इस बयान के बाद विवादों में घिर गए हैं. बीजेपी तो उन्हें इस बयान को लेकर घेर ही रही है अब सिनेमा के कलाकार भी इस कड़ी में शामिल हो गए हैं. सिंघम फेम एक्टर प्रकाश राज ने भी इस बयान को लेकर तंज कसा है.
And when rupee fails .. we can say ..it's an act of god #justasking https://t.co/I7GGBFSDJH
— Prakash Raj (@prakashraaj) October 26, 2022
प्रकाश राज अपनी फिल्मों के साथ ही ट्विटर पर जस्ट आस्किंग हैशटैग के लिए भी चर्चा में रहते हैं. अक्सर वह राजनेताओं से सवाल करते हैं और उन्हें घेरने की कोशिश करते हैं. प्रकाश राज ने इस बार केजरीवाल को निशाना बनाया और भारतीय करेंसी वाले उनके बयान को लेकर एक ट्वीट किया. ट्वीट के साथ उन्होंने एक तस्वीर भी पोस्ट की है, जिसमें अरविंद केजरीवाल का कार्टून नजर आ रहा है. कार्टून में अरविंद अपने हाथ में एक किताब पकड़े नजर आ रहे हैं, जिस पर मां लक्ष्मी की फोटो बनी हुई है. ट्वीट करते हुए प्रकाश ने कैप्शन में लिखा, ‘...और जब रुपया गिरता है, हम कह सकते हैं, सब ईश्वर की माया है.'
बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि ‘मैं केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से अपील करना चाहता हूं कि हमारे नए नोटों पर महात्मा गांधी के साथ ही गणेश जी और मां लक्ष्मी की तस्वीर भी छापी जाए. उन्होंने आगे कहा ‘जब मैं दिवाली पर पूजा कर रहा था, तब यह भाव मेरे मन में आया. अगर इंडोनेशिया अपने यहां नोट पर गणेश जी की फोटो लगा सकता है, तो हम क्यों नहीं?'
Bollywood Gold: Imaandaar का यह सिंगर, पहलवान से यूं बना सुरों का सरताज
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं