बारिश से बेहाल चेन्नई में पिछले सौ सालों का रिकॉर्ड टूट गया है। शहर के स्कूल, कॉलेज बीते 16 दिनों से बंद हैं। हालात ये हैं कि सड़कों पर कई-कई फीट पानी जमा है और लोगों को अस्पताल तक जाने में परेशानी हो रही है। प्रशासन की मदद के लिए सेना, नौसेना और एनडीआरएफ की टीमें जुटी हैं।
चेन्नई एयरपोर्ट पर भरा पानी, रन-वे पानी में डूबा
यहां तक की चेन्नई एयरपोर्ट भी पानी से लबालब भर गया है। हालात ये हैं कि एयरपोर्ट के रन-वे तक पानी में डूब गए हैं और विमान भी पानी में खड़े हैं। एयरपोर्ट के निदेशक दीपक शास्त्री ने कहा कि जब तक एयरपोर्ट पर जल स्तर में कमी नहीं आएगी, विमान उड़ान नहीं भर पाएंगे। मंगलवार को भी रात 10 बजे तक नौ उड़ानों को रद्द कर दिया गया। चेन्नई एयरपोर्ट को दिन भर के लिए बंद कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि यहां पर करीब 4000 लोगों के फंसे होने की खबर है। एनडीटीवी से बात करते हुए एनडीआरएफ के डीआईजी ने एनडीआरएफ की पांच और टीमों को तैनात करने का फ़ैसला किया है। एनडीआरएफ के मुताबिक, हवाई अड्डे के साफ होने के बाद राहत और बचाव के काम में तेज़ी आएगी।
चेन्नई की बारिश ने याद दिला दी मुंबई की वह कहर बरपाती बारिश
चेन्नई के बाढ़ प्रभावित इलाक़े
- पुरुषवक्कम
- पोर्ट ऑफ़ चेन्नई
- नुनगामबक्कम
- गिउंडी
- थिरुवनमयूर
- वेलाचेरी
- ताम्ब्रम
- मेडावक्कम
Spoke to Jayalalithaa ji on the flood situation in parts of Tamil Nadu. Assured all possible support & cooperation in this unfortunate hour.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 1, 2015
मरने वालों की संख्या 188 हुई
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं