तिरुअनंतपुरम:
केरल के मुख्यमंत्री वीएस अच्युतानंदन ने सीवीसी नियुक्ति मामले पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह अपनी गलती छुपाने के लिए झूठ बोल रहे हैं। अच्युतानंदन ने कड़ा प्रतिवाद करते हुए कहा है, हालांकि इस फैसले के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अपनी जिम्मेदारी बनती है, लेकिन चव्हाण सीवीसी पद के लिए थॉमस के नाम की सिफारिश पर केरल सरकार पर दोष मढ़ते हुए अपनी गलती छुपाना चाहते हैं। केरल के मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व केंद्रीय कार्मिक और प्रशिक्षण मामलों के राज्यमंत्री चव्हाण झूठ बोल रहे हैं कि जब थॉमस ने सीवीसी पद के लिए आवेदन किया था तब राज्य ने केंद्र को इस बारे में सूचना दी थी कि वह पामोलिन भ्रष्टाचार मामले में आरोपी हैं। उन्होंने कहा, चव्हाण को इस तरह का बयान देते हुए पद की मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए था। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री ने संसद में अपने बयान में कहा था सीवीसी की नियुक्ति मामले में हुई चूक के लिए कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग जिम्मेदार था, जो उस समय पृथ्वीराज चव्हाण के अधीन था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं