विज्ञापन
This Article is From Jun 02, 2020

जाफराबाद हिंसा मामले में पिंजड़ातोड़ ग्रुप की लड़कियों के खिलाफ चार्जशीट दायर , मोबाइल से मिले ये मैसेज...

25 फरवरी को जाफराबाद में हुई हिंसा और हत्या के एक मामले में दिल्ली पुलिस की एसआईटी ने कड़कड़डूमा कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है. जिसमें पिंजड़ातोड़ ग्रुप की 2 लड़कियों को मुख्य आरोपी बनाया गया है.

जाफराबाद हिंसा मामले में पिंजड़ातोड़ ग्रुप की लड़कियों के खिलाफ चार्जशीट दायर , मोबाइल से मिले ये मैसेज...
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

25 फरवरी को जाफराबाद में हुई हिंसा और हत्या के एक मामले में दिल्ली पुलिस की एसआईटी ने कड़कड़डूमा कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है. जिसमें पिंजड़ातोड़ ग्रुप की 2 लड़कियों को मुख्य आरोपी बनाया गया है. ये चार्जशीट,हत्या ,हत्या की कोशिश,दंगे फैलाना,सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाना, आगजनी करने जैसी धाराओं में दायर हुई हैं. इस हिंसा में कई लोग घायल हो गए थे जबकि अमन नाम के एक लड़के की मौत हो गई थी. पुलिस ने मौके से कुल 35 कारतूस बरामद किए थे. पुलिस ने आरोपपत्र में कहा कि हिंसा के लिए गहरी साजिश रची गई और इस साजिश में पिंजड़ातोड़ ग्रुप की नताशा नरवाल और देवांगना कलिता भी शामिल थीं.

इन लोगों ने एक बड़ी साजिश के तहत इंडिया अगेंस्ट हेट ग्रुप और उमर खालिद के साथ मिलकर जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के पास हिंसा की साज़िश रची. इस मामले में 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. 

हिंसा की साज़िश और हिंसा फैलाने से जुड़े ये मैसेज आरोपियों के मोबाइल से मिले हैं-

दंगे की हालत में घर की औरतें क्या करें ?

घर में गरम खौलता हुआ पानी, तेल या पाउडर का इस्तेमाल करें.

बिल्डिंग की सीढ़ियों पर तेल ,शैम्पू और सर्फ डाल दें.

लाल मिर्च पानी गर्म में या पाउर का इस्तेमाल करें.

दरवाजों को मजबूत करें,जल्द से जल्द ग्रिल आयरन वाला गेट लगवाएं.

तेजाब की बोतलें घर पर रखें.

बालकनी और छत पर ईंट और पत्थर रखें.

कार और बाइक से पेट्रोल निकाल कर रखें.

लोहे के दरवाजों में स्विच से करेंट का इस्तेमाल करें.

एक बिल्डिंग से दूसरी बिल्डिंग में जाने के लिए रास्ते की व्यवस्था करें. 

बिल्डिंग के सारे मर्द एक साथ बिल्डिंग न छोड़े ,कुछ लोग महिलाओं की सुरक्षा के लिए रुकें.

दिल्ली हिंसा मामले में तुषार मेहता होंगे दिल्ली पुलिस के वकील

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
गुरमीत राम रहीम को सुप्रीम कोर्ट से लगा बड़ा झटका, बेअदबी मामले में चलेगा केस
जाफराबाद हिंसा मामले में पिंजड़ातोड़ ग्रुप की लड़कियों के खिलाफ चार्जशीट दायर , मोबाइल से मिले ये मैसेज...
फ़ेयरवेल के बाद अपने घर में मृत मिला केरल का अधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष ने लगाया था गलत काम करने का आरोप
Next Article
फ़ेयरवेल के बाद अपने घर में मृत मिला केरल का अधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष ने लगाया था गलत काम करने का आरोप
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com