
आधार कार्ड से सिम कार्ड को जोड़ने की प्रक्रिया एक साल में पूरी होगी (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
एक साल के अंदर सभी सिम कार्डों को आधार कार्ड से जोड़ा जाएगा
SC ने सरकार से पूछा कि मोबाइल सिम कार्ड रखने वालों की पहचान कैसे करें
याचिका में कहा गया सिम धारकों की पहचान, पता और सभी डिटेल उपलब्ध हों
गौरतलब है कि पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा था कि मोबाइल सिम कार्ड रखने वालों के वेरिफिकेशन के लिए क्या तरीका है, इसके बारे में दो हफ्ते में केंद्र सरकार जानकारी दे. सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान CJI खेहर ने कहा था कि मोबाइल सिम कार्ड रखने वालों की पहचान न हो तो यह धोखाधड़ी से रुपये निकालने के काम में इस्तेमाल हो सकता है. सरकार को जल्द ही पहचान करने की प्रक्रिया करनी चाहिए, वहीं केंद्र की ओर से कहा गया था कि इस मामले में उसे हलफनामा दाखिल करने के लिए वक्त चाहिए. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने दो हफ्ते का वक्त दिया.
दरअसल सुप्रीम कोर्ट NGO लोकनीति की जनहित याचिका पर सुनवाई कर रहा है जिसमें कहा गया है कि केंद्र सरकार और ट्राई को ये निर्देश दिए जाए कि मोबाइल सिम धारकों की पहचान, पता और सभी डिटेल उपलब्ध हों. कोई भी मोबाइल सिम बिना वैरिफिकेशन के न दी जाए. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी कर इस मामले में जवाब मांगा था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मोबाइल वेरिफिकेशन, आधार कार्ड, सुप्रीम कोर्ट, सिम कार्ड, Mobile Verification, Aadhar Card, Supreme Court, Sim Card