
कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल (फाइल फोटो).
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सिब्बल ने कहा, परीक्षा प्रणाली में बदलाव का फैसला उलटा पड़ गया
इस बार प्रश्न-पत्रों का एक ही सेट पूरे देश में चलाया गया
यह मामला सोमवार को संसद में भी उठाएगी कांग्रेस
कि इस पूरे स्कैम के लिए जवाबदेही किसकी हो, जिम्मेदार कौन है? क्या देश भर में अपनी नाराज़गी जता रहे इन लाखों बच्चों से कोई माफ़ी मांगेगा?
पूर्व मानव संसाधन मंत्री कपिल सिब्बल मानते हैं कि इसके लिए प्रधानमंत्री को ही माफ़ी मांगनी चाहिए. कपिल सिब्बल ने एनडीटीवी से कहा, "प्रधानमंत्री मोदी को देश के बच्चों से माफी मांगनी चाहिए...इसमें एरोगेन्स वाली बात नहीं होना चाहिए."
कपिल सिब्बल का आरोप है कि परीक्षा प्रणाली में बदलाव करने का सरकार का फ़ैसला उलटा पड़ गया है. पहले प्रश्नपत्रों के अलग-अलग सेट होते थे, इस बार एक ही सेट पूरे देश में चलाया गया. कांग्रेस सीबीएसई पेपर लीक का मामला सोमवार को संसद में भी उठाएगी.
यह भी पढ़ें : CBSE पेपर लीक : येचुरी ने कहा, पीएम मोदी 25 लाख बच्चों की परेशानी पर 'मन की बात' जरूर करें
उधर मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर पर्चा तैयार करने के तकनीकी पहलुओं पर बात करते रहे. जावड़ेकर ने शुक्रवार को कहा, "मैं पेपर लीक की समस्या से जूझ रहा हूं. पेपर छपता कहीं और है, उसकी पैंकिंग कहीं और होती है. फिर उसे बैंक ले जाया जाता है जहां से वो अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर जाता है. जब वो कई जगहों से गुज़रता है तो उसकी सुरक्षा कैसे पुख्ता की जा सकती है इसके लिए मज़बूत सिस्टम बनाना होगा."
VIDEO : पेपर लीक से छुट्टियों के प्लान में खलल
इस पूरे मामले में छात्रों की नाराज़गी देख अलग-अलग छात्र संगठन भी प्रदर्शन कर रहे हैं. साफ है कि सीबीएसई पेपर लीक का मामला सरकार के लिए बड़ा राजनीतिक संकट बनता दिख रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं