विज्ञापन
This Article is From May 09, 2015

सीबीआई ने पूर्व नौकरशाह के खिलाफ कथित तौर पर 10 लाख डॉलर रिश्वत लेने का केस दर्ज किया

सीबीआई ने पूर्व नौकरशाह के खिलाफ कथित तौर पर 10 लाख डॉलर रिश्वत लेने का केस दर्ज किया
नई दिल्ली: सीबीआई ने वित्त मंत्रालय के पूर्व वरिष्ठ अधिकारी जे एस मैनी और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ सहकारी संस्था कृभको और नार्वे की प्रमुख उर्वरक कंपनी 'यारा' के बीच साल 2007 में संयुक्त उद्यम सौदे में कथित तौर पर 10 लाख डॉलर (करीब 6.4 करोड़ रुपये) की कथित रिश्वत लेने के आरोप में मामला दर्ज किया है।

सीबीआई ने मैनी और उनके पुत्र के खिलाफ 2007 के सौदे में कथित तौर पर 10 लाख डॉलर की रिश्वत लेने के आरोप में जांच पिछले साल शुरू की थी। सीबाआई सूत्रों ने बताया कि वित्त मंत्री में तत्कालीन अतिरिक्त सचिव मैनी और उनके दो बेटों और बुहओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

सीबीआई की प्रवक्ता कंचन प्रसाद ने कहा कि मामला भ्रष्टाचार निरोधक कानून और भारतीय दंड संहिता के तहत 120बी (आपराधिक षड्यंत्र) के प्रावधनों के तहत दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा 'दिल्ली में दो जगहों और चंडीगढ़ में एक जगह पर तलाशी की गई और आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए।'

सीबीआई ने यारा और नार्वे की अभियोजन एजेंसी ओकोक्रिम के बयानों के आधार पर मैनी और उनके बेटे के खिलाफ जांच शुरू की थी। यारा ने भारत में एक परियोजना के सिलसिले में 'परामर्शदाता' को भुगतान करने के आरोप में 27 करोड़ क्रोन का दंड स्वीकार कर लिया था। भारत की परियोजना सिरे नहीं चढ सकी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीबीआई, वित्त मंत्रालय, जे एस मैनी, कृभको, यारा, CBI, Finance Minister, J S Maini, Kribhco, Yara