उन्नाव के सामूहिक बलात्कार मामले में सीबीआई ने चार्जशीट दायर की

यह मामला 4 जून, 2017 को भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर द्वारा अपने आवास पर बलात्कार किए जाने के मामले से अलग

उन्नाव के सामूहिक बलात्कार मामले में सीबीआई ने चार्जशीट दायर की

प्रतीकात्मक फोटो.

खास बातें

  • नरेश तिवारी, बृजेश यादव सिंह और शुभम सिंह आरोपी
  • 4 जून की घटना के एक हफ्ते बाद तीनों ने किया था अपहरण
  • फिलहाल तीनों आरोपी जमानत पर बाहर हैं
नई दिल्ली:

सीबीआई ने गुरुवार को 11 जून, 2017 के उन्नाव के कथित सामूहिक बलात्कार के एक मामले में आरोप पत्र दायर किया. उस समय पीड़ित नाबालिग थी. यह मामला 4 जून, 2017 को भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर द्वारा अपने आवास पर बलात्कार किए जाने के मामले से अलग है.सामूहिक बलात्कार में चार्जशीट जिला न्यायाधीश धर्मेश शर्मा के कोर्ट में दायर हुई. अदालत ने 10 अक्टूबर के लिए मामले को लिस्ट किया था.

सीबीआई ने चार्जशीट में तीन लोगों को आरोपी बनाया है, नरेश तिवारी, बृजेश यादव सिंह और शुभम सिंह. तीनों आरोपी जमानत पर बाहर हैं.

चार्जशीट के मुताबिक 4 जून की घटना के एक हफ्ते बाद तीनों ने नाबालिग का कथित तौर पर अपहरण कर लिया और पीड़ित के साथ सामूहिक बलात्कार किया. शुभम सिंह शशि सिंह का बेटा है, जिसने 4 जून को कथित तौर पर नाबालिग को विधायक के आवास पर ले जाने का लालच दिया था. वह इस मामले में सह आरोपी है.

उन्नाव रेप पीड़िता के एक्सीडेंट मामले में योगी सरकार ने की CBI जांच की सिफारिश

VIDEO : अहम गवाह की मौत

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com