सीबीआई ने 25 हजार की रिश्वत मांगने के आरोप में विशेष मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट को गिरफ्तार किया

सीबीआई ने 25 हजार की रिश्वत मांगने के आरोप में विशेष मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट को गिरफ्तार किया

नई दिल्ली:

दुकान सील करने की धमकी देकर दक्षिण दिल्ली के एक दुकानदार से कथित तौर पर 25 हजार रुपये की रिश्वत मांगने के मामले में सीबीआई ने मंगलवार को एक विशेष मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट को गिरफ्तार कर लिया।

सीबीआई सूत्रों ने बताया कि आरपी भाटिया, विशेष मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट, मध्य जोन, दक्षिणी नगर निगम दिल्ली को लाजपत नगर स्थित उनके कार्यालय से गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि भाटिया ने दक्षिणी दिल्ली के अलकनंदा इलाके में 10 अगस्त को निरीक्षण के दौरान रेडीमेड गारमेंट की एक दुकान को कथित तौर पर सील करने की धमकी दी थी और इसके मालिक से लाजपत नगर स्थित अपने कार्यालय में पेश होने को कहा था।

सूत्रों ने बताया कि बैठक के दौरान भाटिया ने दुकान को सील नहीं करने के एवज में कथित तौर पर 60 हजार रुपये की रिश्वत मांगी, लेकिन बाद में 25 हजार रुपये पर सहमति बनी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सीबीआई के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘बातचीत के दौरान रिश्वत की राशि 25 हजार रुपये तक कम हो गई। सीबीआई ने जाल बिछाया और विशेष मेट्रोपॉलटन मजिस्ट्रेट को 25 हजार रुपये की रिश्वत मांगते हुए और स्वीकार करते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।’’