विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2017

बेंगलुरु में अब ट्रैफिक चालान होगा कैशलेस, कार्ड से किया जा सकेगा भुगतान

बेंगलुरु में अब ट्रैफिक चालान होगा कैशलेस, कार्ड से किया जा सकेगा भुगतान
बेंगलुरु में अब ट्रैफिक चालान होगा कैशलेस...
बेंगलुरु: बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस के नए हथियारों में स्टिल, वीडियो, कैमरा, रिकॉर्डर के साथ जीपीएस तो है ही साथ में कार्ड स्वाइप मशीन भी यानी चालान की रकम का भुगतान भी ऑनलाइन किया जा सकता है, चाहे रकम जितनी भी हो. बेंगलुरु पुलिस के कमिश्नर प्रवीण सूद ने बताया कि ब्लैकबेरी के साथ 5 साल का करार किया गया है, जिस पर 10 करोड़ रुपये का खर्च आया है. कंपनी मशीनों की मेंटेनेंस से लेकर कागज़ तक मुहैया कराएगी. फिलहाल ट्रैफिक पुलिस ने 650 कैशलेस चालान हैंडसेट खरीदे हैं जिसे पीडीए के नाम से जाना जाता है.

2008 में बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने ब्लैकबेरी चालान सिस्टम की शरुआत की थी. उस समय चालान के लिए फोन और प्रिंटर अलग-अलग थे. उन फोन्स में कैमरा भी नहीं था. हालांकि तब इस कैशलेस चालान सिस्टम की वजह से ट्रैफिक पुलिस में व्याप्त भ्रष्टाचार को काबू पाने में काफी मदद मिली थी.पहले ही साल 2008 में ट्रैफिक पुलिस का सालाना चालान कलेक्शन 18 करोड़ से बढ़कर 43 करोड़ पहुंच गया था. इस व्यवस्था को भी प्रवीण सूद ने ही लागू किया था तब वे शहर के ट्रैफिक पुलिस प्रमुख थे. बेंगलुरु के मौजूदा पुलिस कमिशनर प्रवीण सूद के मुताबिक़, इस सिस्टम में लगे जीपीएस से ट्रैफिक पुलिसकर्मियों का लोकेशन भी पता चलता रहेगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com