विज्ञापन
This Article is From Jul 17, 2013

राघवजी का मामला 'मानवीय कमजोरी' से जुड़ा : बीजेपी नेता प्रभात झा

राघवजी का मामला 'मानवीय कमजोरी' से जुड़ा : बीजेपी नेता प्रभात झा
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बीजेपी उपाध्यक्ष प्रभात झा ने अपने नौकर के कथित यौन शोषण मामले में मध्य प्रदेश के वित्तमंत्री का पद गंवाने वाले राघवजी के बारे में कहा कि यह एक 'मानवीय कमजोरी' है, इससे कोई नहीं बच सकता है।
उज्जैन: बीजेपी उपाध्यक्ष प्रभात झा ने अपने नौकर के कथित यौन शोषण मामले में मध्य प्रदेश का वित्तमंत्री का पद गंवाने वाले राघवजी के बारे में कहा कि यह एक 'मानवीय कमजोरी' है, इससे कोई नहीं बच सकता है।

प्रभात झा ने मंगलवार को संवाददाताओं से बातचीत में राघवजी मामले में प्रतिक्रिया पूछने पर कहा कि यह उनका (राघवजी) व्यक्तिगत मामला है, संगठन स्तर पर यही किया जा सकता है कि ऐसे व्यक्ति को संगठन से बाहर कर दिया जाए और हमने यही किया भी है।

प्रदेश बीजेपी संगठन महमंत्री अरविंद मेनन पर जबलपुर की एक महिला द्वारा यौन शोषण का आरोप लगाने तथा इस बारे में शपथ पत्र देकर राज्य मानव अधिकार आयोग से शिकायत के मामले में उन्होंने कहा, मैंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया से भी कहा है वह आरोप लगाने वाली महिला को ढूंढ लाएं। झा ने कहा दो रुपये के कागज से किसी की इज्जत नहीं उतारी जा सकती। उन्होंने कहा बीजेपी राजनीति से भ्रष्टाचार के उन्मूलन के लिए जनता के बीच जाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राघवजी, यौन शोषण, मध्य प्रदेश मंत्री, मंत्री यौन शोषण, Raghavji, Raghavji Sexual Abuse, Madhya Pradesh, Shivraj Singh Chauhan