प्रतीकात्मक फोटो.
भुवनेश्वर:
कोणार्क एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में भारी बदबू से यात्रियों के बेहाल होने का मामला सामने आने के बाद रेलवे ने इसके लिए जिम्मेदार कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया है. बदबू मरे हुए चूहे की आ रही थी और इससे परेशान उच्च न्यायालय के जज ने इसकी शिकायत की थी.
पूर्वी तटीय रेलवे ने एक क्लीनिंग सुपरवाइजर को कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही के आरोप में शनिवार को सस्पेंड कर दिया. यह कार्रवाई ओडिशा उच्च न्यायालय के एक न्यायाधीश के कोणार्क एक्सप्रेस ट्रेन के एसी डिब्बे में मरे हुए चूहे से बदबू आने के कारण बीच यात्रा के दौरान ही उतरने के एक दिन बाद की गई.
यह भी पढ़ें : ट्रेन के एसी कोच में ऐसी बदबू आई कि एक हाईकोर्ट जज को रास्ते में ही उतरना पड़ा
रेलवे के एक वक्तव्य में कहा गया, ‘‘ईसीओआर ने कोणार्क एक्सप्रेस ट्रेन के एक क्लीनिंग सुपरवाइजर को निलंबित कर दिया. यह ट्रेन तीन नवंबर को भुवनेश्वर से रवाना हुई थी.’’ ईसीओआर के चीफ मेकैनिकल इंजीनियर ने अन्य ट्रेनों का निरीक्षण करने के लिए भुवनेश्वर में कोचिंग डिपो का दौरा किया.
(इनपुट भाषा से)
पूर्वी तटीय रेलवे ने एक क्लीनिंग सुपरवाइजर को कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही के आरोप में शनिवार को सस्पेंड कर दिया. यह कार्रवाई ओडिशा उच्च न्यायालय के एक न्यायाधीश के कोणार्क एक्सप्रेस ट्रेन के एसी डिब्बे में मरे हुए चूहे से बदबू आने के कारण बीच यात्रा के दौरान ही उतरने के एक दिन बाद की गई.
यह भी पढ़ें : ट्रेन के एसी कोच में ऐसी बदबू आई कि एक हाईकोर्ट जज को रास्ते में ही उतरना पड़ा
रेलवे के एक वक्तव्य में कहा गया, ‘‘ईसीओआर ने कोणार्क एक्सप्रेस ट्रेन के एक क्लीनिंग सुपरवाइजर को निलंबित कर दिया. यह ट्रेन तीन नवंबर को भुवनेश्वर से रवाना हुई थी.’’ ईसीओआर के चीफ मेकैनिकल इंजीनियर ने अन्य ट्रेनों का निरीक्षण करने के लिए भुवनेश्वर में कोचिंग डिपो का दौरा किया.
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं