विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2016

प्रख्यात कार्टूनिस्ट सुधीर तैलंग का 55 वर्ष की उम्र में निधन, लंबे समय से थे बीमार

प्रख्यात कार्टूनिस्ट सुधीर तैलंग का 55 वर्ष की उम्र में निधन, लंबे समय से थे बीमार
सुधीर तैलंग की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली: प्रख्यात कार्टूनिस्ट सुधीर तैलंग का शनिवार को निधन हो गया। आगामी 26 फरवरी को वह 56 साल के हो जाते। तैलंग की बेटी अदिति ने बताया कि उन्होंने दोपहर 12.30 बजे अंतिम सांस ली। अदिति ने कहा कि रविवार दोपहर 2 बजे लोधी रोड श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

तैलंग को ब्रेन ट्यूमर हो गया था और पिछले दो साल से उनका इलाज चल रहा था। एक महीने से ज्यादा समय तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद डॉक्टरों ने उनके स्वस्थ होने की सभी उम्मीदें छोड़ दी थीं, जिसके बाद उन्हें घर लाया गया था। अदिति ने बताया कि दो साल के उपचार के दौरान उनकी दो सर्जरी और कीमोथैरेपी भी हुई थी।

तैलंग ने हिंदुस्तान टाइम्स, टाइम्स ऑफ इंडिया, इंडियन एक्सप्रेस सहित लगभग सभी प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के साथ काम किया था। उन्होंने अपना आखिरी काम 'एशियन एज' के साथ किया था।

उन्होंने सबसे पहला कार्टून दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का बनाया था, जिसके बाद शायद ही कोई नामचीन हस्ती रही हो, जो उनकी ब्रश की धार से बची हो। कार्टूनिंग की कला को योगदान के लिए 2004 में उन्हें 'पद्मश्री' से सम्मानित किया गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुधीर तैलंग, कार्टूनिस्ट, कार्टून कलाकार, सुधीर तैलंग का निधन, Sudhir Tailang, Cartoonist, Sudhir Tailang Passes Away