दिल्ली पुलिस ने एक 75 साल की बुज़ुर्ग महिला की हत्या के आरोप में बुज़ुर्ग महिला के केयरटेकर समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है, लूट के लिए कत्ल की वारदात को अंजाम दिया गया. पश्चिमी दिल्ली की डीसीपी उर्विजा गोयल के मुताबिक 1 जून को जनकपुरी के एक निजी अस्पताल से जानकारी मिली कि वहां एक बुज़ुर्ग महिला दाखिल हुए हुई जिसके गर्दन में चोट के निशान हैं. पुलिस के सामने महिला बयान देने की स्थिति में नहीं थी, बाद में डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.
सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग से परेशान रैपर लापता, यमुना में कूदकर जान देने की पोस्ट की थी
महिला की पहचान 75 साल की सावित्री शर्मा के रूप में हुई. सावित्री अपने पति जयपाल के साथ हरि नगर में रहती थीं. पुलिस ने सावित्री के घर पहुँचकर जांच शुरू की तो वहां केयरटेकर मोनू मिला. मोनू से जब पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो वो बार-बार बयान बदलने लगा. सख्ती से पूछताछ हुई तो मोनू ने बताया कि 31 मई को वो अपने 2 साथियों विकास और नवीन को साथ लाया.
14,000 KM दूर से आया एक फोन कॉल, दिल्ली पुलिस ने बचा ली एक शख्स की जान
विकास घर के अंदर आये, जबकि नवीन घर के बाहर खड़ा रहा, वो चाहते थे कि घर में रखे गहने और कैश लूट लिया जाए, लेकिन जब बुज़ुर्ग महिला ने इसका विरोध किया तो उन्होंने बुज़ुर्ग महिला का गला घोंट दिया, फिर कैश और गहने लेकर विकास और नवीन भाग गए जबकि मोनू घर पर ही रहा जिससे किसी को शक न हो. पुलिस ने जांच के बाद नवीन और विकास को भी बुराड़ी से गिरफ्तार कर लिया और लूट हुआ सामान बरामद कर लिया.
सिटी एक्सप्रेस : 22 साल का रैपर लापता, इंस्टाग्राम पर दी आत्महत्या की जानकारी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं