विज्ञापन
This Article is From Aug 25, 2015

कैप्‍टन सौरभ कालिया केस में पाकिस्‍तान के खिलाफ इंटरनेशनल कोर्ट जाएं या नहीं, सुनवाई आज

कैप्‍टन सौरभ कालिया केस में पाकिस्‍तान के खिलाफ इंटरनेशनल कोर्ट जाएं या नहीं, सुनवाई आज
शहीद कैप्टन सौरभ कालिया की फाइल फोटो...
नई दिल्‍ली: कारगिल युद्ध के दौरान शहीद हुए कैप्टन सौरभ कालिया से जुड़ी एक याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। याचिका में सौरभ कालिया की मौत की अंतरराष्ट्रीय अदालत में जांच की मांग की गई है। कारगिल युद्ध के समय कैप्टन सौरभ कालिया को पाक सैनिकों ने बंदी बना लिया था और बाद में बेरहमी से उनकी हत्या कर उनका शव भारत को सौंपा दिया था।

पाकिस्‍तान की इस हरकत पर अंतरराष्ट्रीय अदालत में अपील करने की मांग हुई थी, लेकिन पहले यूपीए और अब एनडीए सरकार इससे इनकार कर रही है। मोदी सरकार ने संसद में दलील दी कि इस मामले को अंतरराष्ट्रीय अदालत में ले जाना व्यावहारिक नहीं है। हालांकि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि अगर सुप्रीम कोर्ट कहे तो सरकार अंतरराष्ट्रीय अदालत में इस मामले को उठाने को तैयार है। सुप्रीम कोर्ट ने 2012 में तत्कालीन यूपीए सरकार तो नोटिस जारी किया था। यूपीए सरकार भी इससे इंकार कर चुकी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कैप्‍टन सौरभ कालिया, सुप्रीम कोर्ट, पाकिस्‍तान, इंटरनेशनल कोर्ट, अंतरराष्‍ट्रीय अदालत, कारगिल युद्ध, पाक सैनिक, यूपीए सरकार, एनडीए सरकार, Captain Saurabh Kalia, Supreme Corut, Pakistan, International Court, Kargil War, Pakistani Soilders, UPA Government, NDA Government, हिंदी खबर, हिंदी समाचार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com