विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2016

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, एक समय था जब मैं कांग्रेस छोड़ने वाला था

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, एक समय था जब मैं कांग्रेस छोड़ने वाला था
कैप्टन अमरिंदर सिंह (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का कहना है कि एक समय में वह कांग्रेस छोड़ने और अपनी पार्टी बनाने को तैयार थे। NDTV से ख़ास बातचीत में अमरिंदर सिंह ने कहा कि स्थानीय नेताओं को तरजीह न मिलने की वजह से वह नाराज़ थे और इसी वजह से पार्टी छोड़ने का मन बना चुके थे।

तब कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मुझसे पार्टी न छोड़ने को कहा था। उन्होंने कहा था कि इससे हम दोनों को नुक़सान होगा। मैंने उनसे कहा था कि दिल्ली में बैठकर पंजाब की ज़मीनी हक़ीक़त को नहीं समझा जा सकता। 74 साल के अमरिंदर सिंह ने अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव को अपने सियासी सफ़र का आख़िरी चुनाव बताया।

जब उनसे पूछा गया कि क्या यह आपके लिए करो और मरो की जंग है? तो उन्होंने कहा, 'मैं कह चुका हूं कि ये मेरा आख़िरी चुनाव है।' अमरिंदर सिंह ने कहा, 'यह मेरा आख़िरी चुनाव है। मुझे उम्मीद है कि हम जीतेंगे। मुझे लगता है कि समय आ गया है कि अब नई पीढ़ी को आगे आना चाहिए। भारत और पंजाब के 70 प्रतिशत लोग 40 साल से कम उम्र के हैं।'
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कैप्टन अमरिंदर सिंह, पंजाब, राहुल गांधी, पंजाब विधानसभा चुनाव 2017, Punjab Assembly Election 2017, Captain Amarinder Singh, Punjab, Rahul Gandhi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com