विज्ञापन
This Article is From Feb 18, 2016

जेएनयू ने छात्रों से की अपील, 'अपनी सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए विरोध प्रदर्शन नहीं करें'

जेएनयू ने छात्रों से की अपील, 'अपनी सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए विरोध प्रदर्शन नहीं करें'
छात्र नेता कन्‍हैया कुमार पर कोर्ट परिसर में हमला किया गया था।
नई दिल्‍ली: अपने छात्रों के प्रस्‍तावित विरोध मार्च से कुछ घंटे पहले जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) ने इस पर पुनर्विचार करने की अपील की है। जेएनयू ने इन छात्रों की 'खुद की सुरक्षा' का वास्‍ता देते हुए यह अपील जारी की है।

'हम आपकी सुरक्षा को लेकर भी चिंतित हैं'
यूनिवर्सिटी ने एक लिखित अपील में कहा है, 'हालांकि हम आपके विरोध के अधिकार का समर्थन करते हैं लेकिन हम परिसार के बाहर आपकी सुरक्षा को लेकर भी चिंतित हैं।' इसके साथ ही जेएनयू ने पुलिस और गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर उसके छात्रों को पर्याप्‍त सुरक्षा उपलब्‍ध कराने का आग्रह किया है। गौरतलब है कि कुछ छात्र और फैकल्‍टी सदस्‍य गुरुवार को कन्‍हैया कुमार के समर्थन में विरोध मार्च निकालने की योजना बना रहे थे। कन्‍हैया को देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया है और दो मार्च तक जेल भेजा गया है।

वकीलों के समूह ने किया था हमला
गिरफ्तार छात्र नेता के समर्थकों पर इस सप्‍ताह दिल्‍ली के एक कोर्ट में उस समय हमला किया गया जब मामले की सुनवाई चल रही थी। वकीलों का एक समूह इन हमलों के पीछे था। इसी तरह बुधवार को वकीलों ने मामले की सुनवाई के पहले उत्‍पात मचाया। इन्‍होंने नारेबाजी की और एक पत्रकार तथा कथित तौर पर कन्‍हैया पर भी हमला किया। जेएनयू के रजिस्‍ट्रार प्रोफेसर भूपिंदर जुत्‍शी ने NDTV से कहा, 'हम छात्रों से उनकी सुरक्षा को ध्‍यान मे रखते हुए मार्च निकालने के फैसले पर फिर से विचार करने का आग्रह कर रहे हैं।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जेएनयू, छात्रों, विरोध प्रदर्शन, पुनर्विचार, JNU, Students, March, Reconsider