
हींग व्यापारी के बेटे का अपहरण (प्रतीकात्मक फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हार्दिक के बेटे से ही मैसेज कर मांगी फिरौती
ट्यूशन पढ़ाकर निकला था हार्दिक
पुलिस कर रही है अपहरणकर्ताओं की तलाश
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बरेली के थाना प्रेम नगर के क्षेत्र कोहाड़ापीर निवासी उमेश सूरी का हींग का कारोबार है. उन्होंने बताया कि उनके छोटे बेटे 18 वर्षीय हार्दिक सूरी ने इसी साल 12वीं की परीक्षा पास की है. शाम वह बच्चों को टयूशन पढ़ाकर निकला था. शाम 7 बजे उसने भाई को फोन कर अपना कुछ काम होने और आधे घंटे में घर पहुंचने की बात कही, लेकिन रात 8 बजे तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसे फोन किया, लेकिन फोन नहीं उठा.
हार्दिक को परिजन ढूंढ ही रहे थे कि इसी दौरान रात सवा नौ बजे उमेश सूरी, उनके बड़े बेटे कुनाल सहित अन्य परिजन के पास अचानक हार्दिक के फोन से एक वाट्सएप मैसेज आया. मैसेज में लिखा कि तुम्हारा बेटा मेरे पास है. लड़का सही सलामत चाहते हो तो दो करोड़ का इंतजाम कर लो. हम रामपुर पहुंच चुके हैं. मैसेज आने के बाद परिजन प्रेम नगर थाने पहुंचे.
बरेली के पुलिस अधीक्षक सदर रोहित सिंह ने बताया कि हार्दिक सूरी के फोन से उसके पिता और परिवार के अन्य सदस्यों के पास वाट्सएप से मैसेज आया है. मैसेज वाले ने खुद को रामपुर में होना बताया है. तलाश के लिए टीमें लगा दी गई हैं. सही लोकेशन के लिए मोबाइल कंपनी से संपर्क किया जा रहा है. सभी पहलुओं पर काम शुरू कर दिया गया. हार्दिक सूरी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई है. उसकी तलाश करायी जा रही है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं