जम्मू:
जम्मू एवं कश्मीर के उधमपुर जिले में शनिवार को एक बस दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरी जिसमें 16 लोगों की मौत हो गई और वर-वधू सहित 44 घायल हो गए। बस में सवार लोग विवाह समारोह में हिस्सा लेने जा रहे थे।
जम्मू से 110 किलोमीटर दूर दुदु बसंतगढ़ में बस फिसलकर गहरी खाई में जा गिरी। बस में करीब 60 लोग सवार थे। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "बस फिसलकर 300 फुट गहरी खाई में जा गिरी।"
दुर्घटना में 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार घायलों की बाद में मौत हो गई। इस हादसे में वर-वधू सहित 44 लोग घायल हो गए। दुर्घटना के तत्काल बाद पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बस (सीआरपीएफ) ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। अधिकारी ने कहा, "मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।"
जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल एन.एन. वोहरा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दुर्घटना पर गहरा दुख और शोक व्यक्त किया है।
पहाड़ी राज्य जम्मू एवं कश्मीर में अक्सर सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इसकी प्रमुख वजहों में क्षमता से अधिक यात्रियों का सवार होना, वाहनों का उचित रखरखाव न होना और सड़कों की खस्ताहालत शामिल हैं।
जम्मू से 110 किलोमीटर दूर दुदु बसंतगढ़ में बस फिसलकर गहरी खाई में जा गिरी। बस में करीब 60 लोग सवार थे। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "बस फिसलकर 300 फुट गहरी खाई में जा गिरी।"
दुर्घटना में 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार घायलों की बाद में मौत हो गई। इस हादसे में वर-वधू सहित 44 लोग घायल हो गए। दुर्घटना के तत्काल बाद पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बस (सीआरपीएफ) ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। अधिकारी ने कहा, "मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।"
जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल एन.एन. वोहरा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दुर्घटना पर गहरा दुख और शोक व्यक्त किया है।
पहाड़ी राज्य जम्मू एवं कश्मीर में अक्सर सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इसकी प्रमुख वजहों में क्षमता से अधिक यात्रियों का सवार होना, वाहनों का उचित रखरखाव न होना और सड़कों की खस्ताहालत शामिल हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बस दुर्घटनाग्रस्त, Bus Accident In Jammu