विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2019

बीएस येदियुरप्पा ने राज्य में हो रही प्राकृतिक आपदाओं को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा - जब भी मैं मुख्यमंत्री होता हूं तो...

येदियुरप्पा ने कहा कि जब भी मैं मुख्यमंत्री बना तो मेरे लिए अग्नि परीक्षा रही. ऐसा ही कुछ इस बार हो रहा है, जब बारिश ने बीते 110 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया इस वजह से इस बार जबरदस्त बाढ़ आई और भारी नुकसान हुआ.

बीएस येदियुरप्पा ने राज्य में हो रही प्राकृतिक आपदाओं को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा - जब भी मैं मुख्यमंत्री होता हूं तो...
बीएस येदियुरप्पा ने प्राकृतिक आपदा को लेकर दिया बयान
नई दिल्ली:

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने मंगलवार को कहा कि जब भी वह शीर्ष पद पर होते हैं तो उनके लिए अग्नि परीक्षा होती है क्योंकि राज्य पर प्राकृतिक आपदाओं का कहर होता है. साथ ही उन्होंने केंद्र से चार से पांच दिनों में बाढ़ राहत निधि मिलने की भी उम्मीद जतायी. येदियुरप्पा ने कहा कि जब भी मैं मुख्यमंत्री बना तो मेरे लिए अग्नि परीक्षा रही. ऐसा ही कुछ इस बार हो रहा है, जब बारिश ने बीते 110 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया इस वजह से इस बार जबरदस्त बाढ़ आई और भारी नुकसान हुआ. हमने विस्थापित लोगों के मकानों के निर्माण में मदद की. चित्रदुर्ग में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि कुछ जिलों में सूखे की स्थिति है और सरकार को इससे भी निपटना है.

D. K. Shivakumar की गिरफ्तारी पर बोले बीएस येदियुरप्पा, मैं खुश नहीं हूं, दुआ करता हूं कि आप जल्द ही बाहर आएं

उन्होंने कहा कि हम सूखा और बाढ़ दोनों स्थिति का सामना कर रहे हैं. मुझे चार से पांच दिनों में केंद्र से निधि मिलने की उम्मीद है. हम राज्य सरकार के कुछ कार्यक्रमों को रद्द करके बाढ़ से प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने पर खास ध्यान दे रहे हैं. गौरतलब है कि जब 2008 में भी येदियुरप्पा मुख्यमंत्री थे तो उत्तर कर्नाटक के कई हिस्से बाढ़ की चपेट में आये थे. पिछले महीने बाढ़ के कारण 22 जिलों के 103 तालुक प्रभावित हुए जिसमें 80 से अधिक लोग मारे गए. करीब सात लाख लोगों को सुरक्षित इलाकों में भेजा गया और हजारों मकान क्षतिग्रस्त हो गये.

कर्नाटक में कैबिनेट के विस्तार के साथ मुसीबत में बीजेपी सरकार, अमित शाह के पोस्टर जले

कर्नाटक ने केंद्र सरकार को बाढ़ से 35,160.81 करोड़ रुपये के नुकसान का आकलन भेजा है और वह राहत का इंतजार कर रहा है. विपक्षी दलों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और अंतर मंत्रालयी केंद्रीय दल के राज्य के प्रभावित इलाकों का दौरा करने के बावजूद राहत में देरी के लिए राज्य व केंद्र दोनों में भाजपा सरकारों पर निशाना साधा है.

VIDEO: बीएस येदियुरप्पा ने बनाए तीन डिप्टी सीएम.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
आज कोल्हान से पूरे झारखंड को साधेंगे PM मोदी, कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन; जानें कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल
बीएस येदियुरप्पा ने राज्य में हो रही प्राकृतिक आपदाओं को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा - जब भी मैं मुख्यमंत्री होता हूं तो...
MP-UP और राजस्‍थान सहित इन राज्‍यों में भारी बारिश की चेतावनी, जानिए आपके यहां कैसा रहेगा मौसम
Next Article
MP-UP और राजस्‍थान सहित इन राज्‍यों में भारी बारिश की चेतावनी, जानिए आपके यहां कैसा रहेगा मौसम
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com