नई दिल्ली:
व्यापमं के हल्ले के बीच 12 जुलाई को डीमैट के एग्जाम हो रहे हैं। मध्य प्रदेश में इसके लिए 9 केंद्र बनाए गए हैं। जबलपुर हाइकोर्ट ने राज्य सरकार से कहा है कि इन तमाम केंद्रों पर किसी भी तरह की गड़बड़ी रोकने के सख्त इंतज़ाम हों। इन सबके बावजूद डीमैट के दलाल सक्रिय हैं जो 40 लाख तक में सीटों का सौदा कर रहे हैं।
इसी 23 जून को रिकॉर्ड किया गया डीमैट के सौदे का एक टेप जबलपुर हाइकोर्ट को भेजा जा चुका है। टेप में छात्रा दलाल से बात करती हुई सुनाई दे रही है।
पढ़ें छात्रा और दलाल के बीच क्या बात हुई...
- जी सर। उसमें कंसेशन तो हो जाएगा न, अगर हम लोग ज़्यादा कैंडिडेट लिए तो?
- आराम से होना जाना चाहिए, 10-12 लाख कम करवा दूंगा आपके इसमें मैं
- तो कितना नेट जाएगा?
- नेट आपका 40 के आसपास करवा दूंगा
- 40 तक?
- हां
- प्राइवेट कॉलेज में... मतलब सर, एमपी का कोई भी कॉलेज मिल सकता है? जो भी हम चाहें, एलॉट करा देंगे? जो भी हम चाहेंगे...
- हां, काउंसिलिंग होगी आपकी... रैंक के एकॉर्डिंग काउंसिलिंग होगी आपकी... काउंसिलिंग में रैंक के मुताबिक कोई भी कॉलेज मिल जाएगा... हो जाएगा आपका एकदम... रैंक बनवानी पड़ेगी उसी कॉलेज में। एग्ज़ाम देने से पहले आपको पता लग जाएगा कि आपकी रैंक इतने के अंदर आने वाली है... 100 के अंदर आ रही है या 150 के अंदर आ रही है.. पहले बता दिया जाएगा।
- तो अभी बस आपको दो लाख पे करना है बस...बाकी ऐडमिशन के पहले देंगे, उसी ऐडमिनिस्ट्रेशन में जहां ऐडमिशन लेंगे..
- हां, बाकी ऐडमिशन के टाइम में उसी कॉलेज में
- ठीक है, मैं अपने पापा को भिजवाती हूं....अंकल भी आएं आपके पास..आप उनको भी समझा दीजिएगा।
हाइकोर्ट को एहसास है कि व्यापमं के दलाल अब भी सक्रिय हैं। इसलिए उसने कई सख्त निर्देश दिए हैं। अदालत के निर्देशों के अनुसार...
- राज्य सरकार सभी केंद्रों पर हाई रिजोल्यूशन स्कैनर मुहैया कराएगी
- ओएमआर शीट की स्कैंड कॉपी भी सेफ़ कस्टडी में रखी जाएगी
- नतीजों के समय इन्ही के अंकों पर मेरिट लिस्ट बनेगी
अदालत ने ये फ़ैसला एक छात्रा ऋतु वर्मा की अर्जी पर सुनाया है। ऋतु और उसकी तरह के कई लोग हैं जिनके दो-एक साल पहले बरबाद हो चुके हैं।
हाइकोर्ट का कहना है, परीक्षा में लोगों का भरोसा बहाल करना ज़रूरी है। अदालत के इस फ़ैसले से उन लड़कों को काफी राहत मिलेगी जो अपनी मेहनत के बावजूद भ्रष्ट तौर-तरीकों के आगे छांट दिए जाते थे। व्यापम घोटाले के शोर के बीच इनका ख़याल रखना भी ज़रूरी है।
इसी 23 जून को रिकॉर्ड किया गया डीमैट के सौदे का एक टेप जबलपुर हाइकोर्ट को भेजा जा चुका है। टेप में छात्रा दलाल से बात करती हुई सुनाई दे रही है।
पढ़ें छात्रा और दलाल के बीच क्या बात हुई...
- जी सर। उसमें कंसेशन तो हो जाएगा न, अगर हम लोग ज़्यादा कैंडिडेट लिए तो?
- आराम से होना जाना चाहिए, 10-12 लाख कम करवा दूंगा आपके इसमें मैं
- तो कितना नेट जाएगा?
- नेट आपका 40 के आसपास करवा दूंगा
- 40 तक?
- हां
- प्राइवेट कॉलेज में... मतलब सर, एमपी का कोई भी कॉलेज मिल सकता है? जो भी हम चाहें, एलॉट करा देंगे? जो भी हम चाहेंगे...
- हां, काउंसिलिंग होगी आपकी... रैंक के एकॉर्डिंग काउंसिलिंग होगी आपकी... काउंसिलिंग में रैंक के मुताबिक कोई भी कॉलेज मिल जाएगा... हो जाएगा आपका एकदम... रैंक बनवानी पड़ेगी उसी कॉलेज में। एग्ज़ाम देने से पहले आपको पता लग जाएगा कि आपकी रैंक इतने के अंदर आने वाली है... 100 के अंदर आ रही है या 150 के अंदर आ रही है.. पहले बता दिया जाएगा।
- तो अभी बस आपको दो लाख पे करना है बस...बाकी ऐडमिशन के पहले देंगे, उसी ऐडमिनिस्ट्रेशन में जहां ऐडमिशन लेंगे..
- हां, बाकी ऐडमिशन के टाइम में उसी कॉलेज में
- ठीक है, मैं अपने पापा को भिजवाती हूं....अंकल भी आएं आपके पास..आप उनको भी समझा दीजिएगा।
हाइकोर्ट को एहसास है कि व्यापमं के दलाल अब भी सक्रिय हैं। इसलिए उसने कई सख्त निर्देश दिए हैं। अदालत के निर्देशों के अनुसार...
- राज्य सरकार सभी केंद्रों पर हाई रिजोल्यूशन स्कैनर मुहैया कराएगी
- ओएमआर शीट की स्कैंड कॉपी भी सेफ़ कस्टडी में रखी जाएगी
- नतीजों के समय इन्ही के अंकों पर मेरिट लिस्ट बनेगी
अदालत ने ये फ़ैसला एक छात्रा ऋतु वर्मा की अर्जी पर सुनाया है। ऋतु और उसकी तरह के कई लोग हैं जिनके दो-एक साल पहले बरबाद हो चुके हैं।
हाइकोर्ट का कहना है, परीक्षा में लोगों का भरोसा बहाल करना ज़रूरी है। अदालत के इस फ़ैसले से उन लड़कों को काफी राहत मिलेगी जो अपनी मेहनत के बावजूद भ्रष्ट तौर-तरीकों के आगे छांट दिए जाते थे। व्यापम घोटाले के शोर के बीच इनका ख़याल रखना भी ज़रूरी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं