
CG Vyapam ADEO Recruitment 2025: छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर (CG Vyapam) ने विकास आयुक्त कार्यालय, नवा रायपुर के अंतर्गत सहायक विकास विस्तार अधिकारी (ADEO 2025) के रिक्त पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सीजी व्यापम के पोर्टल vyapamcg.cgstate.gov.in से आवेदन कर सकते हैं. सीजी व्यापम एडीईओ भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. सीजी व्यापम द्वारा सहायक विकास विस्तार अधिकारी भर्ती परीक्षा 2025 का आयोजन रविवार, 15 जून को राज्यभर के 33 जिला मुख्यालयों में किया जाएगा. सीजी व्यापम एडीईओ भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 मई है. जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करेंगे और उनसे ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में कोई जानकारी गलत भर दी जाती है तो वे 3 मई से 5 मई 2025 के बीच अपने आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी से किसी भी प्रकार की परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा. CG Vyapam ADEO Notification
CG Vyapam: छत्तीसगढ़ प्री बीएड और प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, मई में होगी परीक्षा
CG Vyapam ADEO Recruitment 2025: महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरूः 7 अप्रैल 2025 से
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 2 मई 2025 को शाम 5 बजे तक
ऑनलाइन आवेदन में सुधारः 3 मई से 5 मई 2025 को शाम 5 बजे तक
परीक्षा की संभावित तिथिः 15 जून 2025
परीक्षा का समयः दोपहर
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथिः 6 जून 2025 को
CG Vyapam ADEO Recruitment 2025: पदों की संख्या
सीजी व्यापम द्वारा सहायक विकास विस्तार अधिकारी भर्ती परीक्षा 2025 के जरिए प्रदेश में सहायक विकास विस्तार अधिकारी के कुल 200 पदों को भरा जाएगा. इसमें रिक्त और बैकलॉग 193 पद, अनुसूचित जनजाति के लिए 2, बैकलॉग दिव्यांगजनों के लिए 5 पद हैं.
CG Vyapam ADEO Recruitment 2025: जरूरी योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री की डिग्री होनी चाहिए. ग्रामीण विकास में पीजी डिग्री धारकों को प्राथमिकता दी जाएगी. मेरिट लिस्ट उम्मीदवारों के प्रतियोगी परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर की जाएगी. परीक्षा में प्राप्त अंकों को 85 प्रतिशत वेटेज और पीजी डिग्री धारकों को अतिरिक्त 15 अंक दिए जाएंगे.
NMC ने 60 साल से ऊपर वालों के लिए निकाली नौकरी, कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर, नियुक्ति दिल्ली में
CG Vyapam ADEO Recruitment 2025: उम्र सीमा
इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 20 साल और अधिकतम उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए. उम्मीदवारों के उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट प्राप्त है.
CG Vyapam ADEO Recruitment 2025: वेतनमान
लेवल 6, ग्रेड वेतन 2400 छत्तीसगढ़ शासन द्वारा समय-समय पर प्रसारित आदेशों के अनुसार महंगाई भत्ते एवं अन्य भत्ते देय होंगे.
CG Vyapam ADEO Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया
इन पदों पर चयन एक लिखित प्रतियोगी परीक्षा द्वारा किया जाएगा. परीक्षा का आयोजन छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा किया जाएगा. सीजी व्यापम सहायक विकास विस्तार अधिकारी भर्ती परीक्षा 2025 का आयोजन 15 जून (संभावित) को किया जाएगा. इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 6 जून को जारी किए जाएंगे, जिसे उम्मीदवार सीजी व्यापम के पोर्टल से डाउनलोड कर सकेंगे. चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति के समय समस्त प्रमाण पत्र की मूल प्रतियां प्रस्तुत करना अनिवार्य है. चयनित उम्मीदवारों को 3 वर्ष के प्रोविजन पर नियुक्त किया जाएगा.
CG Vyapam ADEO Recruitment 2025: परीक्षा पैटर्न
सीजी व्यापम सहायक विकास विस्तार अधिकारी भर्ती परीक्षा 2025 में उम्मीदवारों से आजीविका से संबंधित ज्ञान, पंचायती राज संबंधी ज्ञान विकास की फ्लैगशिप योजनाओं का ज्ञान, सामान्य अध्ययन, छत्तीसगढ़ का सामान्य अध्ययन और सामान्य हिंदी से 100 प्रश्नों का एक प्रश्न पत्र होगा. सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव होंगे, जिसके चार विकल्प में से एक विकल्प सही होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं