विज्ञापन
This Article is From Jan 11, 2012

झारखंड में मालगाड़ी से टकराई ब्रह्मपुत्र मेल, पांच की मौत

Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
असम के डिब्रूगढ़ से दिल्ली आ रही ब्रह्मपुत्र मेल बुधवार सुबह 5:50 बजे झारखंड के साहिबगंज से 25 किमी दूर कारोनपुरोतो में मालगाड़ी से टकराई।
साहिबगंज (झारखंड): असम के डिब्रूगढ़ से दिल्ली आ रही ब्रह्मपुत्र मेल झारखंड के साहिबगंज से 25 किलोमीटर दूर कारोनपुरोतो में एक मालगाड़ी से टकरा गई। इससे ब्रह्मपुत्र मेल का एस-9 कोच पटरी से उतर गया। रेलवे के मुताबिक हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है और नौ अन्य घायल हुए हैं, जिन्हें साहिबगंज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना आज सुबह पांच बजकर पचास मिनट पर झारखंड के साहिबगंज के पास कारोनपुरोतो हाल्ट के पास हुई। रेलवे के मुताबिक ब्रह्मपुत्र मेल पटरी पर खड़ी एक मालगाड़ी से पीछे से टकरा गई।

रेलवे ने इस हादसे में मरनेवालों के परिजनों और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। मृतकों के परिजनों को 5−5 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50−50 हजार रुपये मुआवजा दिया जाएगा। सामान्य रूप से घायलों को 10−10 हजार रुपये दिए जाएंगे।

रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। दिल्ली का हेल्पलाइन नंबर है- 011−23362296, पटना का- 0612−2213234, जबकि भागलपुर का हेल्पलाइन नंबर- 0641−2303410 है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ट्रेन हादसा, रेल हादसा, झारखंड में ट्रेन हादसा, ब्रह्मपुत्र मेल दुर्घटनाग्रस्त, Train Accident In Jharkhand, Train Collision, Train Accident, Train Collision In Jharkhand
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com