
21 मई, 1996 को लाजपत नगर की सेंट्रल मार्केट में हुए धमाके में 13 लोगों की मौत हो गई थी
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
धमाके में सजायाफ्ता मोहम्मद नौशाद की जमानत याचिका पर कोर्ट ने यह टिप्पणी
नौशाद 1996 से जेल में बंद है, 28 फरवरी को उसकी बेटी की शादी है
नौशाद को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से विस्फोटक के साथ गिरफ्तार किया था
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के लाजपत नगर में 21 मई, 1996 को हुए बम धमाके में सजायाफ्ता मोहम्मद नौशाद की अंतरिम जमानत याचिका को खारिज करते हुए ये टिप्पणी की. दोषी नौशाद ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर अपनी बेटी की शादी में शामिल होने के लिए एक महीने के लिए अंतरिम जमानत की याचिका दाखिल की थी. याचिका में नौशाद की ओर ये कहा गया था कि वह 14 जून, 1996 से ही जेल में बंद है और उसे अब तक 20 साल से ज्यादा वक्त हो चुका है. 28 फरवरी को उसकी बेटी की शादी है जिसमें उसे शामिल होने की इजाजत दी जाए.
याचिका में कहा गया कि दिल्ली हाईकोर्ट ने खुद कहा था कि उसके खिलाफ कोई सीधे सबूत नहीं हैं लेकिन उसे दोषी करार दिया था और इस मामले में मास्टरमाइंड कहे जाने वाले दोनों आरोपी बरी हो चुके हैं. उसके खिलाफ 10 पारिस्थितिजन्य सबूतों में से ज्यादातर हाईकोर्ट खारिज चुका है. ऐसे में सुप्रीम कोर्ट उसे बेटी की शादी के लिए अंतरिम जमानत दे.
इस मामले में कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट मांगी थी और पुलिस ने कहा है कि ये बात सही है कि 28 फरवरी को उसकी बेटी की शादी है. लेकिन सोमवार को हुई सुनवाई में मुख्य न्यायाधीश खेहर की बेंच ने अंतरिम जमानत देने से इंकार करते हुए कहा कि निर्दोष लोगों की जान लेने वाले आतंकी को पारिवारिक जरूरतों के लिए भी अंतरिम जमानत परोल नहीं मिलेगा. कोर्ट ने कहा कि बेहतर है कि वे परिवार से रिश्तों को भूल जाएं.
नौशाद को 14 जून, 1996 को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने उसके पास से विस्फोटक भी बरामद किए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Supreme Court (SC), सुप्रीम कोर्ट, 1996 Lajpat Nagar Blast, लाजपत नगर, Chief Justice Of India, J S Khehar, Delhi Police, अंतरिम जमानत, परोल, सजायाफ्ता मोहम्मद नौशाद, दिल्ली हाईकोर्ट