
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बीजेपी नए साल में एक बड़ा राजनैतिक अभियान लॉन्च करने जा रही है.
सूत्रों के अनुसार वित्त मंत्रालय एक प्रेज़ेंटेशन तैयार कर रहा है.
जेटली ने गुरुवार को कहा कि नोटबंदी के फायदे साफ-साफ दिखने लगे हैं.
उसी दिन शाम को लगभग 7:30 बजे प्रधानमंत्री द्वारा भी राष्ट्र को संबोधित करने की संभावना है, और वह काले धन और अघोषित धन की बुराइयों से लड़ने के उद्देश्य से की गई नोटबंदी के बाद उपजे नकदी संकट को कम करने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में बात करेंगे.
वित्तमंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को कहा कि नोटबंदी के फायदे साफ-साफ दिखने लगे हैं, और टैक्स तथा अन्य राजस्व काफी बढ़ गया है. वित्तमंत्री ने कहा कि नोटबंदी से खत्म हुई कुल मुद्रा का बड़ा हिस्सा बदला जा चुका है, और रिज़र्व बैंक के पास पर्याप्त मात्रा में नई करेंसी है. उन्होंने बताया कि 500 रुपये के नए नोट ज़्यादा भेजे जाएंगे.
वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा, "लोगों ने इस कदम को बहुत समर्थन दिया है, और (नोटबंदी के बाद से) देशभर में किसी भी क्षेत्र से अराजकता जैसी एक भी घटना की ख़बर नहीं मिली है..."
विपक्ष नोटबंदी को लागू किए जाने को लेकर सरकार पर हमला बोलती रही है, और उसका आरोप है कि नोटबंदी से भ्रष्ट लोगों की तुलना में गरीबों को ज़्यादा परेशानी हुई है. इन आरोपों का जवाब देने और नोटबंदी का बचाव करने के लिए भी केंद्र के और मंत्रियों को तैनात किया गया है.
केंद्रीय ऊर्जामंत्री पीयूष गोयल ने भी गुरुवार को कहा, "नोटबंदी की कफलता सिर्फ सरकार की नहीं, पूरे देश की सफलता है..." उन्होंने विमुद्रीकरण को समर्थन देने के लिए जनता को धन्यवाद भी दिया. पीयूष गोयल ने नोटबंदी के बाद विभिन्न जगहों पर हुए चुनावों में बीजेपी को मिली जीत की तरफ इशारा करते हुए कहा कि यह इस बात का सबूत है कि नकदी संकट की वजह से होने वाली परेशानी के बावजूद लोगों ने सरकार के कदम का समर्थन किया है. ऊर्जामंत्री ने कहा, "हालात अब काबू में आ चुके हैं... व्यापार सही ढंग से चलने लगे हैं, और आरबीआई द्वारा अतिरिक्त नोट जारी किए जा रहे हैं, और बांटे जा रहे हैं..."
कानून एवं आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पर 'भ्रष्ट लोगों तथा भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा संरक्षक' होने का आरोप लगाते हुए कहा, "अब देश बहुत तेज़ी से आगे बढ़ रहा है, लेकिन कांग्रेस पार्टी यह नहीं देख पा रही है, तो यह उनका नुकसान है..."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नोटबंदी, विमुद्रीकरण, 500 रुपये का नोट, अरुण जेटली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, Demonetisation, Notes Ban, 500 Rupee Note, Arun Jaitley, Finance Minister, PM Narendra Modi