विज्ञापन
This Article is From Apr 19, 2021

पश्चिम बंगाल में अब बीजेपी की कोई बड़ी चुनावी जनसभा नहीं होगी

पीएम नरेंद्र मोदी और अन्य नेता छोटी-छोटी जनसभाओं को संबोधित करेंगे, इन सभाओं में अधिकतम 500 लोग आ सकेंगे

पश्चिम बंगाल में अब बीजेपी की कोई बड़ी चुनावी जनसभा नहीं होगी
पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

West Bengal Elections: कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार के दौरान अब कोई बड़ी जनसभा नहीं करेगी. पार्टी ने एक बयान में यह बात कही है. बीजेपी ने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और अन्य नेता छोटी-छोटी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इन सभाओं में अधिकतम 500 लोग आ सकेंगे. पार्टी ने कहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ना बहुत जरूरी है इसलिए पश्चिम बंगाल में बड़े राजनीतिक आयोजन रोकने का फैसला किया गया है.

बीजेपी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं और इस संवैधानिक एवं लोकतांत्रिक प्रक्रिया का पूर्ण होना बहुत जरूरी है. इसे ध्यान में रखते हुए पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने निर्णय लिया है कि अब पश्चिम बंगाल में छोटी जनसभाएं ही आयोजित की जाएंगी.

पार्टी की छोटी चुनावी सभाएं खुले स्थानों पर होंगी और कोविड गाइडलाइन के मुताबिक होंगी. बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में छह करोड़ मास्क और सैनिटाइजर वितरित करने का लक्ष्य रखा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com