विज्ञापन
This Article is From Mar 17, 2011

विकीलीक्स के खुलासे पर पीएम दें इस्तीफा : भाजपा

New Delhi: वेबसाइट विकीलीक्स के खुलासे के आधार पर एक समाचार पत्र में वर्ष 2008 के विश्वास प्रस्ताव के दौरान सांसदों को खरीदे जाने सम्बंधी खबर प्रकाशित होने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रधानमंत्री से इस्तीफे की मांग की है। लोकसभा में गुरुवार को कार्यस्थन प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने कहा, "समाचार पत्र द हिन्दू में विकीलीक्स के खुलासे के आधार पर अचंभित करने वाले समाचार छप रहे थे लेकिन आज जो खबर छपी है वह शर्मसार और कलंकित करने वाली है।" उन्होंने कहा कि विश्वास प्रस्ताव के दौरान उनकी पार्टी ने सदन में सांसदों को खरीदे जाने का प्रमाण पेश किया था तब उसे अपराध करार दिया गया था लेकिन आज जो खुलासे हुए हैं क्या वह अपराध नहीं है? उन्होंने कहा कि हम दिन के उजाले में देश के सामने सच लाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन रात के अंधेरे में चुपके-चुपके सांसदों को खरीदे जाने का सौदा किया गया, क्या वह अपराध नहीं है। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में सरकार पर काफी चोटें पड़ी हैं, लेकिन इस बार उस पर जो हथौड़ा पड़ा है वह शर्मसार करने वाला है। उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से तुरंत सदन में आकर इस्तीफे की घोषणा करने की मांग करते हुए कहा कि अब इस सरकार को एक मिनट भी सत्ता में बने रहने का नौतिक अधिकार नहीं है। उधर, इससे पहले राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली ने सरकार पर 'राजनीतिक और नैतिक पाप'  करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए। विकीलीक्स के खुलासे के आधार पर समाचार पत्र द हिंदू में छपी रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2008 में अमेरिका के साथ हुए परमाणु करार को लेकर संसद में पेश विश्वास प्रस्ताव पर सरकार की जीत सुनिश्चित कराने के लिए नई दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास के माध्यम से सांसदों की खरीद पर 50 से 60 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीजेपी, पीएम, इस्तीफा, विकीलीक्स, खुलासा