विज्ञापन
This Article is From Oct 18, 2016

BJP का मिशन यूपी : CM चेहरे पर अभी भी सस्पेंस, मौर्य बोले- अबकी बार 300 पार

BJP का मिशन यूपी : CM चेहरे पर अभी भी सस्पेंस, मौर्य बोले- अबकी बार 300 पार
केशव प्रसाद मौर्य (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के चुनावी रण में उतरने के लिए बीजेपी ने कमर कस ली है हालांकि मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन होगा इस पर अभी सस्पेंस बना हुआ है, लेकिन यूपी बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने NDTV से कहा कि चेहरा हो या न हो बीजेपी की जीत पक्की है. (बीजेपी को फिर याद आए राम, महेश शर्मा बोले- रामायण संग्रहालय के पीछे कोई राजनीतिक मंशा नहीं)
                   
सीएम चेहरे पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि चेहरा हो या न हो, बीजेपी कार्यकर्ताओं को भरोसा है कि अबकी बार तीन सौ पार. हमारे पास चेहरों की कमी नहीं है.  हमारे पास सौ से भी ज्यादा चेहरे हैं. हमारा हर चेहरा उन पर भारी पड़ता है.विपक्ष के सारे चेहरे दाग़दार हैं. हमारी पार्टी बहुत मजबूत है.

पीएम मोदी के चेहरे को लेकर चुनाव लड़ने के सवाल पर मौर्य ने कहा कि पीएम दुनिया के सबसे ताकतवर नेता हैं. हम परिवर्तन यात्रा के दौरान उनकी छह रैलियां चाहते हैं.

रीता बहुगुणा जोशी के बीजेपी में आने से जुड़ी अटकलों पर मौर्य ने कहा कि बीजेपी जीत रही है इसलिए दूसरी पार्टियों से लोग आना चाह रहे हैं. रीताजी के बारे में मुझे जानकारी नहीं है.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यूपी विधानसभा चुनाव 2017, केशव प्रसाद मौर्य, बीजेपी, नरेंद्र मोदी, UP Assembly Polls 2017, Narendra Modi, BJP, Keshav Prasad Maurya