विज्ञापन
This Article is From Mar 26, 2022

BJP नेता मोहित कंबोज का सरकार को जवाब बोले, "मेरे खिलाफ हर वारंट नोटिस बॉक्स में डाले "

बीजेपी नेता मोहित कंबोज भारतीय (Mohit Kamboj Bhartiya)  ने केंद्र बनाम राज्य की लड़ाई में अपने खिलाफ हो रही कारवाइयों को देखते हुए समन, वारंट और नोटिस के लिए अपनी आलीशान बिल्डिंग के बाहर एक लेटर बॉक्स लगा दिया है

BJP नेता मोहित कंबोज का सरकार को जवाब बोले, "मेरे खिलाफ हर वारंट नोटिस बॉक्स में डाले "
बीएमसी ने मोहित कंबोज के घर पर नोटिस देकर अवैध निर्माण होने का शक जताया है 
मुंम्बई:

बीजेपी नेता मोहित कंबोज भारतीय (Mohit Kamboj Bhartiya)  ने केंद्र बनाम राज्य की लड़ाई में अपने खिलाफ हो रही कारवाइयों को देखते हुए समन, वारंट और नोटिस के लिए अपनी आलीशान बिल्डिंग के बाहर एक लेटर बॉक्स लगा दिया है और उस पर लिखा है . " महाविकास आघाड़ी सरकार मेरे  खिलाफ हर सरकारी वारंट, समन , नोटिस और सूचना पत्र इस  नोटिस बॉक्स में डाले "

मोहित कंबोज भारतीय ने अपने (Tweeter Handle)  ट्विटर हैंडल के जरिये सरकार से हो रही तकरार के जवाब में कहा है कि "राज्य सरकार के विभिन्न विभागों को सूचित किया जाता है कि यदि आपको किसी भी तरह की नोटिस मुझे भेजवानी हो तो बार बार परेशान होने से बचने के लिए आप मुझे मैसेज करें , मैं तत्काल अपना साथी भेजकर संबंधित विभाग से  मँगवा लूँगा. या इस बॉक्स में नोटिस भेजे २४ घंटे में जवाब मिल जाएँगा !"

गौरतलब है कि बीएमसी (BMC) ने मोहित कंबोज के घर पर नोटिस देकर अवैध निर्माण होने का शक जताया है और बीएमसी की टीम सर्वे भी कर चुकी है.

इसे भी पढें:  आर्यन खान केस में एक और ट्विस्ट? भाजपा नेता ने किया सनसनीखेज दावा
महाराष्ट्र में केंद्र बनाम राज्य: सीएम उद्धव ठाकरे के साले के खिलाफ ED की कार्रवाई, बीजेपी नेता के घर पहुंची BMC

ये भी देखें- महाराष्ट्र में केंद्र बनाम राज्य की लड़ाई, उद्धव ठाकरे के खिलाफ ED की कार्रवाई

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com