विज्ञापन
This Article is From Apr 19, 2014

बीजेपी ने सरकार को 16 मई से पहले सेना प्रमुख की नियुक्त करने के खिलाफ चेताया

बीजेपी ने सरकार को 16 मई से पहले सेना प्रमुख की नियुक्त करने के खिलाफ चेताया
नई दिल्ली:

रक्षा मंत्रालय द्वारा उपसेनाप्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल दलबीर सिंह सुहाग को अगला सेना प्रमुख नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू करने की खबरों के बीच, बीजेपी ने सरकार को 'जल्दबाजी' पर चेताया और चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक कोई फैसला नहीं करने को कहा।

वर्तमान सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, मैं किसी खास नाम का जिक्र नहीं कर रहा हूं, लेकिन निश्चित रूप से अगले जनरल और लोकपाल की नियुक्ति संबंधी खबरों को लेकर हमें उम्मीद है कि जब तक हम चुनावों के बीच में हैं, जब आचार संहिता लागू है, कम से कम 16 मई तक इन सब चीजों से बचा जाना चाहिए।

इस बारे में पूछे जाने पर पूर्व सैन्य प्रमुख जनरल वीके सिंह ने कहा कि सरकार को इस तरह की नियुक्तियों को लेकर 'जल्दबाजी' नहीं करनी चाहिए। जनरल सिंह ने कहा, वर्तमान सेना प्रमुख की सेवानिवृत्ति में अब भी समय बचा है और यूपीए सरकार को इस समय किसी नियुक्ति में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सेना प्रमुख, बिक्रम सिंह, दलबीर सिंह सुहाग, रक्षा मंत्रालय, भाजपा, Army Chief, Bikram Singh, BJP, Dalbir Singh Suhag, Defence Ministry
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com