विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2019

जान जोखिम में डालकर सस्ती प्याज बांट रहे बिस्कोमान के अधिकारी!

बिस्कोमान प्रति व्यक्ति 2 किलो प्याज 35 रुपये प्रति किलो के हिसाब से दे रहा है. 

जान जोखिम में डालकर सस्ती प्याज बांट रहे बिस्कोमान के अधिकारी!
प्याज बांटते अधिकारी और कतार में खड़े लोग
पटना:

देश भर में एक तरफ प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं वहीं बिहार, झारखंड में बिस्कोमान नेफेड के सहयोग से 35 रुपये किलो प्याज दे रहा है. लेकिन इस प्याज को बांटने के लिए आए अधिकारी हेलमेट पहने देखे जा रहे हैं. दरअसल इसके पीछे कारण ये है कि सस्ती प्याज पाने के चक्कर में कथित तौर पर कहीं-कहीं भीड़ उग्र हो जा रही है और अधिकारियों को निशाना बना रही है. प्याज बांटने आए बिस्कोमान के एक अधिकारी रोहित कुमार ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, ''कुछ जगहों पर पथराव और भगदड़ जैसी घटनाएं हुई हैं. ऐसे में हमारे पास यही विकल्प है. हमें कोई सुरक्षा नहीं दी गई है.''

नासिक से प्याज लेकर गोरखपुर के लिए निकला ट्रक, रास्ते में ही गायब हो गई 25 लाख रुपये की प्याज

रविवार को पटना में पिक अप से प्याज बांटने आए बिस्कोमान की गाड़ी के पीछे लोगों की लंबी कतार देखी गई.  बिस्कोमान प्रति व्यक्ति 2 किलो प्याज 35 रुपये प्रति किलो के हिसाब से दे रहा है. 

वहीं इससे पहले शनिवार को कुछ लोगों ने एनडीटीवी से शिकायत की थी कि बिस्कोमान के कर्मचारी प्याज बांटने में धांधली कर रहे हैं. लोगों ने एनडीटीवी संवाददाता से शिकायत की थी कि ये लोग कमीशन लेकर सब्जी वालों और अपने लोगों को तय मात्रा से ज्यादा प्याज दे रहे हैं. 
(इनपुट-एएनआई)

VIDEO: लोगों का दावा, 35 रुपये किलो प्याज देने में धांधली कर रहा बिस्कोमान 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: