विज्ञापन
This Article is From Aug 19, 2021

Bihar : सहरसा से दिल्ली आ रही यात्री बस मोतिहारी में खाई में पलटी, दर्जनभर यात्री घायल

दरभंगा से सवार यात्री निरंजन शर्मा ने बताया कि बस शुरू से ही अनियंत्रित गति में 100 किमी से ज्यादा की अधिक स्पीड में चल रही थी. इस कारण काफी झटके भी लग रहे थे. इन्हीं झटकों के बीच बस पलट कर खाई में गिर गई.

Bihar : सहरसा से दिल्ली आ रही यात्री बस मोतिहारी में खाई में पलटी, दर्जनभर यात्री घायल
सहरसा में चढ़े एक घायल यात्री रामपुकार पंडित ने बताया कि बस काफी तेज गति में थी.
मोतिहारी:

बिहार (Bihar) के सहरसा से दिल्ली जा रही एक यात्री बस पूर्वी चम्पारण जिले के कोटवा थाना क्षेत्र में पलट गई है. यह दुर्घटना NH 28 पर हुई है. हादसे में फिलहाल किसी अप्रिय खबर की सूचना नहीं है लेकिन कई यात्री घायल हुए हैं. बस पर कुल 76 यात्री सवार थे. तेज बारिश के कारण राहत और बचाव कार्य में परेशानी हो रही है.

बस पर सवार यात्रियों के मुताबिक तेज रफ्तार में जा रही बस एक बाइक सवार को बचाने के दौरान अनियंत्रित होकर पानी से भरे खाई में पलट गयी. महालक्ष्मी ट्रेवल्स कंपनी की बस सहरसा से दिल्ली जा रही थी जो पूर्वी चम्पारण के कोटवा थाना क्षेत्र के बेलवा माधो गांव के पेट्रोल पंप के समीप एन एच 28 पर दुर्घटना ग्रस्त हो गई है. बस पर अधिकांश यात्री सहरसा में सवार हुए थे, जबकि रास्ते मे दरभंगा और मुजफ्फरपुर में भी कई यात्री बस पर सवार हुए थे. 

बुधवार की देर शाम हुई इस दुर्घटना में एक दर्जन से अधिक यात्री जख्मी हुए हैं, जिनका स्थानीय स्तर पर इलाज किया जा रहा है. घटना की सूचना पर आस पड़ोस के ग्रामीण मौके पर पहुंच कर जख्मी यात्रियों की सहायता में जुट गए. अन्य यात्रियों के लिए बेलवा माधो गांव के पेट्रोल पम्प पर रुकने और खाने की व्यवस्था की गई है.  मौके पर पहुंची कोटवा थाना पुलिस घायलों के समुचित इलाज और सुरक्षा की व्यवस्था में जुटी है.

Bihar : लालू यादव के बेटों में ही ठनी? तेज प्रताप के करीबी की छात्र राजद अध्यक्ष पद से छुट्टी

बस के यात्री भवेश कुमार झा जो सहरसा में बस पर चढ़े थे ने बताया कि बस सहरसा से चलने के बाद कई जगहों पर रुकी और सवारी उठाई. उन्होंने कहा कि सहरसा से 20 यात्रियों ने सफर शुरू किया था जबकि दरभंगा और मुजफ्फरपुर से अन्य यात्री बस पर सवार हुए. यात्रियों की कुल संख्या 76 थी. 

सहरसा में चढ़े एक घायल यात्री रामपुकार पंडित ने बताया कि बस काफी तेज गति में थी और वे केबिन में सोये थे. तभी जोर की आवाज के साथ बस में पानी घुस गया और वे गिर पड़े. तेज आवाज से वे घबरा गए. पंडित सिर और ठुड्डी में चोट आई है.  दरभंगा से सवार यात्री निरंजन शर्मा ने बताया कि बस शुरू से ही अनियंत्रित गति में 100 किमी से ज्यादा की अधिक स्पीड में चल रही थी. इस कारण काफी झटके भी लग रहे थे. इन्हीं झटकों के बीच बस पलट कर खाई में गिर गई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com