बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने बुधवार को नागरिकता संशोधन कानून को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार बिहार में सीएए को लागू करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. सुशील मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'बिहार सरकार बिहार में सीएए को लागू करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. किसी भी समझौते का कोई सवाल ही नहीं है. एनआरसी को लेकर प्रधानमंत्री पहले ही कह चुके हैं कि इस पर किसी भी स्तर पर चर्चा नहीं की गई है. बिहार सरकार 2010 के प्रारूप पर एनपीआर चाहती है. भाजपा और जदयू पूरी तरह से सीएए और एनपीआर के साथ हैं.'
Bihar govt fully committed to implement CAA in Bihar.There is no Q of any compromise.On NRC PM has already said that it has not been discussed at any level.Bihar govt want NPR on 2010 format.Bjp JDU fully in favour of CAA & NPR.
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) February 26, 2020
वहीं, चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का शुक्रिया अदा किया है. प्रशांत किशोर ने बुधवार को ट्वीट करते हुए कहा कि एनपीआर और एनआरसी पर अपनी बात पर बने रहने के लिए नीतीश कुमार जी धन्यवाद. प्रशांत किशोर ने ट्वीट करते हुए लिखा, '#NPR_NRC पर अपनी बात पर बने रहने के लिए नीतीश कुमार ज़ी धन्यवाद. लेकिन इसके अलावा बिहार के हित से जुड़े मुद्दे और सामाजिक सौहार्द जैसे जुड़े बड़े मुद्दे हैं. हम केवल यह आशा कर सकते हैं कि आप अपने अंतरात्मा के प्रति सचेत रहें और इन दोनों ही मामलों में भी खड़े रहें.' बता दें, प्रशांत किशोर को हालही नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी जदयू से बाहर निकाल दिया था.
प्रशांत किशोर ने बिहार के CM नीतीश कुमार से कहा- अपनी बात पर टिके रहने के लिए शुक्रिया
बता दें, मंगलवार को बिहार विधानसभा ने एनपीआर 2020 के प्रपत्र में ट्रांसजेंडर का समावेश किए जाने के साथ राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर 2010 में अंकित कॉलम के अनुसार ही एनपीआर कराए जाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कर दिया. राज्य में एनआरसी के विरोध में भी मंगलवार को सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया. बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने कहा कि सदन की प्रथम पाली में कार्यस्थगन प्रस्ताव (एनपीआर को लेकर) पर विमर्श के दौरान सभी सदस्यों की राय निकलकर आई कि एनपीआर और एनआरसी को लेकर एक सर्वसम्मत प्रस्ताव सदन द्वारा पारित किया जाए.
वीडियो: नीतीश कुमार का ऐलान, बिहार में नहीं लागू होगा NRC
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं