यह ख़बर 23 जुलाई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

छपरा मिड-डे मील : बच्चों के खून के नमूनों में मिला काफी जहर

खास बातें

  • छपरा मिड-डे मील में हुए 23 बच्चों की मौत की जांच स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम करेगी। बिहार सरकार ने इसकी जांच को एसआईटी को सौंपने का फैसला लिया है।
पटना:

बिहार के छपरा में जिस मिड-डे मील को खाने से 23 बच्चों की मौत हुई उसमें भारी मात्रा में जहर मिला हुआ था। यह बात मिड-डे मील खाने से बीमार हुए चार बच्चों की ब्लड सैंपल की जांच रिपोर्ट आने के बाद साफ हुई है।

मुंबई में हुई इस जांच के बारे में पटना मेडीकल कालेज अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट ने जानकारी दी। बच्चों के ब्लड सैंपल को मुंबई ऑर्गेनो फॉस्फेरस की जांच के लिए भेजा गया था।

इस घटना की जांच स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम करेगी। बिहार सरकार ने इसकी जांच को एसआईटी को सौंपने का फैसला लिया है।

आठ सदस्यों वाले जांच दल के प्रमुख छपरा के एसपी सुजीत कुमार होंगे। इस बीच पुलिस ने कहा है कि जिस प्राइमरी स्कूल में मिड-डे मील खाने से बच्चों की मौत हुई, वहां की आरोपी प्रिंसिपल मीना देवी को जब भी गिरफ्तार किया जाएगा। उसके बाद उसकी ब्रैन मैपिंग की होगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अब तक इस मामले की मुख्य आरोपी स्कूल की प्रिंसिपल और स्कूल में खाने की सप्लाई करने वाले प्रिंसिपल के पति को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।