विज्ञापन
This Article is From Apr 02, 2012

अपराधी जागीर कौर को जेल में मिल रहा वीआईपी ट्रीटमेंट

अपराधी जागीर कौर को जेल में मिल रहा वीआईपी ट्रीटमेंट
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जेल नियमों के मुताबिक रविवार के दिन कैदियों के परिजनों तथा दोस्तों को किसी कैदी से मिलने की अनुमति नहीं दी जाती लेकिन जब कैदी कैबिनेट मंत्री रहा हो तो फिर नियम कहाँ मायने रखते हैं।
चंडीगढ़: अपनी ही बेटी के गर्भपात के आरोप में पांच साल की सजा झेल रही पूर्व कैबिनेट मंत्री के लिए सरकार ने जेल को ही बीबी जागीर कौर की जागीर बना दिया है। शुक्रवार देर रात कपूरथला की जेल में पहुंची जागीर कौर की आव भगत में जहाँ शनिवार पूरा दिन जेल मंत्री से लेकर जेल स्टाफ तक लगा रहा वहीँ रविवार को छुटी का दिन होने के बावजूद जेल में अकाली दल के कार्यकर्ता और अन्य वीआईपी बीबी जागीर कौर से मुलाकात करते रहे।

जेल नियमों के मुताबिक रविवार के दिन कैदियों के परिजनों तथा दोस्तों को किसी कैदी से मिलने की अनुमति नहीं दी जाती लेकिन जब कैदी कैबिनेट मंत्री रहा हो तो फिर नियम कहाँ मायने रखते हैं। रविवार को मीडिया के कैमरे ने जेल से कई अकाली नेताओं और जागीर कौर के करीबियों को बाहर निकलते देखा और जेल के भीतर इन लोगों की तस्वीरें अपने कैमरे में कैद की।

रविवार को मीडिया में बीबी जागीर कौर के जेल में वीआईपी ट्रीटमेंट कि ख़बरों के बावजूद जेल प्रशासन और सरकार के कान पर जूं नहीं सरकी है और बीबी को वीआईपी ट्रीटमेंट देने का सिलसिला जारी है। अकाली दल के कार्यकर्ता और उनके परिजन बेरोकटोक कल उसे मिलते रहे। बीबी जागीर कौर अपने बेटी हरप्रीत का अपहरण कर उसका गर्भपात कराने की दोषी हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Bibi Jagir Kaur In Jail, VIP Treatment In Jail, जेल में बीबी जागीर कौर, जेल में वीआईपी ट्रीटमेंट