विज्ञापन
This Article is From May 27, 2013

क्या भुल्लर को हो पाएगी फांसी...?

क्या भुल्लर को हो पाएगी फांसी...?
नई दिल्ली: देविंदर पाल सिंह भुल्लर की मानसिक हालत ठीक है या नहीं... इसपर सवाल उठते रहे हैं। लेकिन दिल्ली सरकार के बनाए मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक लगता है भुल्लर फांसी से बच जाए।

1993 के दिल्ली बम धमाके के दोषी अैर मौत की सज़ा पा चुके आतंकी दीवदर पाल सिंह भुल्लर को उसकी मेडिकल रिपोर्ट शायद फांसी से बचा ले।

सुप्रीम कोर्ट से फांसी की सज़ा मिलने के बाद दिल्ली सरकार ने भुल्लर की मानसिक जांच के लिए एक मेडिकल बोर्ड बनाया था और अब बोर्ड का कहना है कि भुल्लर की मानसिक हालत ठीक नहीं है। दिल्ली सरकार ने यह रिपोर्ट उप−राज्यपाल तेजिंदर खन्ना को सौंप दी है।

रिपोर्ट को देखते हुए भुल्लर के वकील ने दावा किया है कि उनको फांसी नहीं दी जा सकती।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
देविंदर सिंह भुल्लर, भुल्लर को फांसी, Devinder Singh Bhullar, Bhullar's Appeal