विज्ञापन
This Article is From Apr 23, 2016

1993 के दिल्ली बम धमाकों के दोषी देवेंदर पाल सिंह भुल्लर को 21 दिनों की पैरोल

1993 के दिल्ली बम धमाकों के दोषी देवेंदर पाल सिंह भुल्लर को 21 दिनों की पैरोल
पैरोल पर रिहाई के बाद देवेंदर पाल सिंह भुल्लर
अमृतसर: दिल्ली में 1993 के बम विस्फोट मामले में दोषी करार दिए गए खालिस्तान लिबरेशन फोर्स के आतंकी देवेंदर पाल सिंह भुल्लर को शनिवार को 21 दिनों के लिए पैरोल पर रिहा किया गया।

भुल्लर को 1993 के विस्फोट मामले में दोषी करार दिया गया था। इस विस्फोट में नौ लोगों की मौत हो गई थी और 31 लोग घायल हो गए थे। हमले में बचे लोगों में युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एमएस बिट्टा भी शामिल हैं।

सुप्रीम कोर्ट द्वारा मौत की सजा बदले जाने के बाद से भुल्लर उम्रकैद की सजा काट रहा है। उसे 25 अगस्त, 2001 को टाडा अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी। भुल्लर शनिवार को जब जेल से बाहर निकला, तो उसकी पत्नी नवनीत कौर और दूसरे रिश्तेदार बाहर मौजूद थे। उसे पिछले साल जून में दिल्ली की तिहाड़ जेल से अमृतसर केंद्रीय कारागार भेजा गया था।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
देवेंदर पाल सिंह भुल्लर, पैरोल, खालिस्तान आतंकी, दिल्ली बम विस्फोट, Devinder Pal Singh Bhullar, Parole, Delhi Bomb Blast
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com