विज्ञापन
This Article is From Feb 22, 2016

बनारस में पीएम मोदी को आवाज़ लगाकर सवाल पूछने वाले छात्र की पिटाई

बनारस में पीएम मोदी को आवाज़ लगाकर सवाल पूछने वाले छात्र की पिटाई
छात्र ने प्रधानमंत्री से बीएचयू में छात्र संघ चुनाव कराने की मांग की थी।
वाराणसी: सोमवार को बनारस हिंदू युनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना भाषण पूरा करने के बाद मंच से नीचे उतर रहे थे कि तभी एक छात्र ने उन्हें आवाज़ देकर छात्र संघ चुनाव करवाने की मांग की। आशुतोष सिंह नाम के इस छात्र के ऐसा करते ही पुलिस ने उसे धर लिया और बाहर ले जाने लगी तभी कथित भाजपा कार्यकर्ताओं ने उसकी पिटाई कर दी।

गौतलब है कि पिछले महीने, पीएम मोदी जब लखनऊ की अंबेडकर युनविर्सिटी में भाषण दे रहे थे तब भी प्रदर्शनकारियों ने नारे लगाकर कार्यक्रम में व्यवधान पैदा किया था। बाद में उन प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर पुलिस ने उनसे सवाल जवाब किया था। बताया जा रहा है कि जेएनयू छात्रों के विवाद के चलते पीएम मोदी के इस बीएचयू आगमन को लेकर भाजपा थोड़ी चिंतित थी। कुछ छात्र सगंठनों ने सोमवार को 'काला दिन' घोषित करने की धमकी भी दे दी थी। इनमें वामपंथी समर्थन वाले संगठन शामिल थे जो जेएनयू छात्र कन्हैया कुमार की रिहाई की मांग कर रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीएचयू, नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री, छात्र संघ चुनाव, पिटाई, BHU, Narendra Modi, PM, Beaten, Student Body Elections