विज्ञापन
This Article is From Oct 25, 2018

भीमा कोरेगांव मामला : रोमिला थापर और अन्य की पुनर्विचार याचिका पर कल सुनवाई

चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस एएम खानविलकर और जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई करेगी

भीमा कोरेगांव मामला : रोमिला थापर और अन्य की पुनर्विचार याचिका पर कल सुनवाई
रोमिला थापर (फाइल फोटो).
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सुप्रीम कोर्ट ने मामले की SIT जांच से इनकार कर दिया था
अदालत ने पुणे पुलिस की जांच को मंजूरी दी थी
प्रशांत भूषण ने जल्द सुनवाई करने की मांग की थी
नई दिल्ली: भीमा कोरेगांव मामले में रोमिला थापर व अन्य की पुनर्विचार याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई होगी. सुप्रीम कोर्ट में तीन जजों की बेंच मामले की सुनवाई करेगी.

चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस एएम खानविलकर और जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई करेगी. सुनवाई चेंबर में होगी. बुधवार को वकील प्रशांत भूषण ने चीफ जस्टिस रंजन गोगोई से इस पर जल्द सुनवाई करने की मांग की थी.

VIDEO : भीमा कोरेगांव मामले की एसआईटी जांच नहीं

दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने मामले की SIT जांच से इनकार करते हुए पुणे पुलिस की जांच को मंजूरी दी थी. साथ ही आरोपियों को संबंधित अदालत जाने को कहा था. तीन जजों के इस फैसले में जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने असहमति जताई थी. अब इस पर पुनर्विचार याचिका दाखिल की गई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: